मुंबई: अभिनेता-फिल्ममेकर फरहान अख्तर की आगामी फिल्म 'लखनऊ सेंट्रल' का ट्रेलर जारी हो गया है. यह काफी रोमांचक है. इसमें एक इंसान की जेल से सपना पूरा करने की यात्रा को दिखाया गया है. इस फिल्म में दिखाया गया है कि वह किस तरह जेल में अपना बैंड बनाने के बाद जेल से फरार होने की योजना बनाता है.
फिल्म का ट्रेलर गुरुवार को जारी हुआ. दो मिनट के ट्रेलर में छोटे शहर के किशन की कहानी दिखाई गई है, जो खुद का बैंड बनाना और मशहूर गायक बनना चाहता है. हालांकि, सपनों को पूरा करने के दौरान अभिनेता रोनित रॉय की तरफ उसे जेल में बंद कर दिया जाता है. वह एक पुलिस अधिकारी की भूमिका में हैं.
किश्न को हत्या के आरोप में उम्रकैद की सजा सुनाई जाती है. सजा मिलने के बाद वह जेल में बाकी कैदियों के साथ भागने की योजना बनाता है. वह दीपक डोब्रियाल, राजेश शर्मा, इनाम उल हक और राजेश शर्मा जैसे कलाकारों की तरफ से निभाए गए किरदारों के साथ एक बैंड का निर्माण करता है.
फिल्म में डायना पेंटी भी फरहान और उनके बैंड की मदद करती हैं. निखिल आडवाणी की तरफ से बनाए और रंजीत तिवारी द्वारा निर्देशित 'लखनऊ सेंट्रल' 15 सितंबर को रिलीज होगी.