Jaan Tere Naam Actress Farheen facts: बात आज एक ऐसी एक्ट्रेस की जिन्हें फिल्म इंडस्ट्री को छोड़े लगभग 24-25 साल हो चुके हैं. हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस फरहीन (Farheen) की जो साल 1992 में आई चर्चित फिल्म ‘जान तेरे नाम’ (Jaan Tere Naam) में नज़र आई थीं. फरहीन पर इस फिल्म में फिल्माया गया एक गाना ‘फर्स्ट टाइम देखा तुम्हें’ काफी हिट हुआ था और इस गाने की बदौलत फरहीन भी रातों-रात फेमस हो गईं थीं. बहरहाल, करियर के पीक पर फरहीन ने शादी करके फिल्मों से दूरी बना ली थी.
आपको बता दें कि फरहीन की शादी इंडियन क्रिकेटर मनोज प्रभाकर (Manoj Prabhakar) के साथ हुई थी. शादी के बाद फरहीन मनोज के साथ दिल्ली शिफ्ट हो गईं थीं. फरहीन ने एक पुराने इंटरव्यू में कहा था, ‘शादी के बाद यदि मैं मुंबई में ही रहती तब शायद आज भी काम कर रही होती’.
फरहीन आगे कहती हैं, ‘मैने भी लाइफ में इतनी जल्दी सैटल होने के बारे में नहीं सोचा था, हालांकि एक बार शादी हो गई उसके बाद परिवार और बच्चे ही मेरी प्रायोरिटी बन गए थे’. बॉलीवुड में कमबैक करने को लेकर भी फरहीन ने कहा था, उनके पति मनोज प्रभाकर का भी कहना है कि अब वे पूरी तरह से फ्री हैं और अपने लिए समय निकाल सकती हैं.
आपको बता दें कि फरहीन ही वो एक्ट्रेस हैं जिन्हें ‘बाजीगर’ (Baazigar) फिल्म में सबसे पहले शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) वाला रोल ऑफर किया गया था. हालांकि, तब फरहीन ने कमल हासन (Kamal Haasan) के साथ वाली एक फिल्म में काम करना चुना था.
फ़िल्मी कहानी से कम नहीं है इस एक्ट्रेस की कहानी, एक्सीडेंट के चलते पैर कटा लेकिन नहीं मानी थी हार!