(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
दादी-मां के रोल नहीं करना चाहती हैं 75 साल की फरीदा जलाल, बोलीं- मुझे चैलेंजिंग किरदार करने हैं, दुर्भाग्य से...
Farida Jalal Role: फरीदा जलाल ने कई क्लासिक फिल्मों में काम किया है. वो राजेश खन्ना की फिल्म आराधना में भी नजर आई थीं. पिछली बार उन्हें हीरामंडी में देखा गया था.
Farida Jalal Role: एक्ट्रेस फरीदा जलाल लंबे समय से इंडस्ट्री का हिस्सा हैं. उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया. वो शाहरुख खान से लेकर अक्षय कुमार तक एक्टर्स की मां का रोल निभा चुकी हैं. हालांकि, अब वो मां और दादी के रोल नहीं करना चाहती हैं. उन्हें चैलेंजिंग रोल्स करने हैं.
उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा, 'मैं चैलेंजिंग रोल्स के लिए इंतजार कर रही हूं, जहां मैं अपनी वर्सेटिलिटी दिखा सकूं. मुझे लगता है कि चलो एक और मां का रोल लाए और एक दादी का रोल लाए मेरे लिए. सब कुछ वही एक जैसा. मुझे निराशा होती है कि मेकर्स को लगता है कि मैं इससे ज्यादा नहीं कर सकती हूं. मैं कुछ एक्साइटिंग करना चाहती हूं. मेरे साथ के मेल एक्टर्स को बहुत कुछ मिलता है. दिवंगत अमरीश पुरी से लेकर अनुपम खेर तक को विलेन, कॉमेडी सब कुछ मिला. उन्हें सिर्फ पिता और दादा के रोल तक लिमिट नहीं किया गया. दुर्भाग्य से मुझे एक ही स्लॉट मिला'.
View this post on Instagram
इन फिल्मों में दिखीं फरीदा जलाल
फरीदा जलाल की जर्नी की बात करें तो उन्होंने क्लासिक फिल्में, आराधना, अमर प्रेम, बॉबी, लोफर, शतरंज का खिलाड़ी जैसी फिल्में की हैं. उन्होंने दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, डुप्लीकेट, कुछ कुछ होता है, कभी खुशी कभी गम जैसी फिल्मों में काम किया है. फरीदा ने टीवी शो शरारत में नानी का रोल प्ले किया था. उनका ये किरदार भी खूब हिट हुआ था.
पिछली बार उन्हें संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी में देखा गया था. इस सीरीज में फरीदा के किरदार और एक्टिंग की काफी तारीफ हुई थी. इस सीरीज में उन्होंने ताहा शाह बदुशा की दादी का किरदार प्ले किया हैं.
ये भी पढ़ें- नशे में धुत्त मिलिंद गाबा ने पकड़ा शख्स का कॉलर, हाथापाई पर उतरे, टी-सीरीज पर जमकर किया हंगामा, देखें वीडियो