Farida Jalal On Gulzar: गुजरे दौर की मशहूर एक्ट्रेस फरीदा जलाल ने कई फिल्मों में काम किया है. फिल्म में सपोर्टिंग रोल के अलावा उन्होंने एक्टर्स की मां के रोल भी निभाए. छोटी उम्र में ही फरीदा का झुकाव फिल्मी दुनिया की ओर हो गया था. पहले उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया. फिर बड़ी होने पर भी फिल्मी दुनिया का रुख किया.


फरीदा जलाल अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में देखन को मिली हैं. उन्हें गुजरे दौर के कई दिग्गजों संग स्क्रीन शेयर करने का मौका मिला है. हालांकि एक फिल्म के दौरान मशहूर गीतकार गुलजार ने उनका नया हेयर स्टाइल देखने के बाद उन्हें टोकते हुए कहा था कि, काम दिखाना है, ये सब नहीं दिखाना आपको. तब फरीदा नाराज भी हुई थीं. लेकिन बाद में उन्हें लगा कि गुलजार ने उन्हें सही नसीहत दी थी.


फरीदा ने सुनाया फिल्म 'खुशबू' के सेट का किस्सा



फरीदा जलाल हाल ही में फिल्ममेकर अशोक पंडित के टॉक शो 'द अशोक पंडित शो' पर पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने अपनी साल 1975 में आई फिल्म 'खुशबू' के सेट का एक किस्सा शेयर किया. इसमें वे 'मन्नो' की लड़की के किरदार में नजर आई थीं. बता दें कि इस फिल्म में दिग्गज एक्ट्रेस हेमा मालिनी और दिग्गज एक्टर जीतेंद्र ने लीड रोल प्ले किया था.


फरीदा का हेयर स्टाइल देखकर गुलजार ने दी थी हिदायत


एक बार फिल्म के सेट पर फरीदा अट्रैक्टिव हेयर स्टाइल के साथ पहुंची थीं. तब गुलजार ने उन्हें हिदायत दी थी. गुलजार ने एक्ट्रेस को देखकर उन्हें अपने पास बुलाते हुए कहा था कि, 'अगर आप ऐसी दिखेंगी तो मैं हेमा जी को क्या बोलूंगा?’ फरीदा ये रोल अलग है, जाओ ये विग हटाओ और चोटी डालो. आपको चोटी लगानी है सीधी-साधी.'


काम दिखाना है, ये सब नहीं दिखाना आपको






फरीदा जलाल कहती हैं कि गुलजार की नसीहत के बाद वे गुस्सा और नाराज हो गई थीं. हालांकि बाद में वे हेयर स्टाइल बदलकर आईं. वे चोटी डालकर आई तो फिर गुलजार ने उनसे कहा था कि, 'ये हुई न बात, काम दिखाना है, ये सब नहीं दिखाना आपको.'


गुलजार ने कहा था- मुमताज मत बन जाना


इसके अलावा फरीदा ने गुलजार से जुड़े एक अन्य किस्से को भी याद किया. उन्होंने बताया कि गोवा में एक गाने की शूटिंग से पहले गुलजार ने कहा था कि, 'आज आपका गाना है, मुमताज मत बन जाना, एक्स्ट्रा फूल और ये वो...लोग तारीफ करते हैं कि आप डायलॉग नेचुरल रुप से बोलते हैं, वैसे ही गाना करना है. उन्होंने कहा कि मैं ‘ठुमकों’ लगाने का इंतजार कर रही थी, लेकिन उन्होंने साफ तौर पर मना कर दिया. ये गाना था ‘बेचारा दिल क्या करें.'


यह भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा के जेठ-जेठानी का तलाक, बेटियों की कस्टडी के झगड़े के बाद अलग हुए जो जोनस और सोफी टर्नर