कंगना रनौत ने एक बार फिर दिलजीत दोसांझ पर हमला किया है. दरअसल दिलजीत दोसांझ ने हाल में ही ट्विटर पर कुछ तस्वीरें शेयर की है. इन तस्वीरों में वह बर्फ के बीच फोटो खिचवाते नजर आ रहे हैं. कंगना ने दिलजीत दोसांझ की इन्हीं तस्वीरों को लेकर उनपर कटाक्ष किया है.
कंगना ने ट्वीट किया,'' वाह ब्रदर, देश में आग लगाके, किसानों को सड़क पर बिठाकर, लोकल क्रांतिकारी विदेश में ठंड का मजा ले रहे हैं. वाह..इसको कहते हैं लोकल क्रांति.''
बता दें कि किसान आंदोलन के मुद्दे पर दिलजीत दोसांझ और कंगना रनौत कई बार भिड़ चुके हैं. ट्विटर पर दोनों के बीच जुबानी जंग जारी है. जैसे ही मौका मिलता है तो कंगना दिलजीत पर निशाना साध देती हैं और दिलजीत भी उन्हें अपने ही अंदाज़ में करारा जवाब देती हैं.
हाल ही में दिलजीत दोसांझ ने एक ऑडियो क्लिप के जरिए कंगना पर निशाना साधा था. वो इस वीडियो में पंजाबी में बात करते सुनाई दे रहे थे. जिसमें वो कह रहे हैं कि 2-3 लड़कियां ऐसी हैं जो अगर दिलजीत का नाम लें तो उनका खाना ही नहीं हजम होता. मानो जैसे डॉक्टर सुबह शाम की दवाई देते हैं वैसे ही सुबह शाम मेरा नाम लेना उनके लिए ज़रुरी है.
कंगना की आवाज़ की नकल की
इतना ही नहीं दिलजीत दोसांझ ने बिना कंगना का नाम लिए उनकी आवाज़ की नकल भी कर दी. भले ही वो नाम न ले रहे हों लेकिन ये जगजाहिर है कि निशाना किस ओर था. हाल ही में कंगना ने भी अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया था. जिसमें उन्होंने कई बातें कही थीं. किसान आंदोलन को लेकर वो लगातार सवाल उठा रही हैं और इस वीडियो में भी कुछ ऐसा ही था. साथ ही उन्होंने दिलजीत और प्रियंका चोपड़ा का नाम लेकर सवाल पूछा था कि क्यों इन लोगों को अपनी देशभक्ति साबित नहीं करनी पड़ती. हमेशा उनसे ही सवाल क्यों पूछे जाते हैं. ?