नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने दिल्ली में किसानों के ट्रैक्टर परेड में हुए हंगामें को लेकर अभिनेता और गायक दिलजीत दोसांझ और अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा पर निशाना साधा. उन्होंने ट्वीट में एक तस्वीर शेयर की, जिसमें लाल किले पर एक प्रदर्शनकारी झंडा फहराता दिखाई दे रहा है. इस तस्वीर के हवाले से कंगना ने प्रियंका और दिलजीत से सवाल किया.
कंगना रनौत ने ट्वीट किया, "आपको इसे समझाने की ज़रूरत है दिलजीत दोसांझ और प्रियंका चोपड़ा. सारी दुनिया आज हम पर हंस रही है. यही चाहिए था न तुम लोगों को. मुबारक हो."
कंगना ने अपने एक और ट्वीट में लिखा, "छह ब्रांड्स ने मुझसे अपना कॉन्ट्रैक्ट तोड़ दिया है. उनमें से कुछ को मैंने पहले ही साइन कर लिया था और कुछ के साथ करार होने के करीब था. मुझसे कहा गया कि मैंने किसानों को आतंकी कहा इसलिए वो मुझे एंबेसेडर नहीं बना सकते. आज मैं कहना चाहती हूं कि एंटी नेशनल ब्रांड समेत हर वो भारतीय जो इन दंगों का समर्थन कर रहा है वो आतंकी है."
गृह मंत्री शाह की आपात बैठक
गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर इस वक्त आपातकालीन बैठक चल रही है. सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मंथन चल रहा है. बैठक में गृहसचिव भी पहुंच गए हैं. बता दें कि ट्रैक्टर मार्च के दौरान कुछ प्रदर्शनकारी तय रूट से अलग दिल्ली के अलग अलग इलाकों में चले गए, जिसके बाद पुलिस और प्रदर्शनकारी आमने सामने आ गए.
कई इलाकों में इनटरनेट बंद
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में किसान ट्रैक्टर रैली के दौरा हिंसा की घटना के बाद सिंघु बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर, गाजीपुर बॉर्डर, मुबारका चौक और नांगलोई में इंटरनेट की सर्विस अस्थाई तौर पर रोक दी गई है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने यह आदेश जारी किया है. आदेश के मुताबिक, आज रात 12 बजे तक इंटरनेट सेवा बंद रहेगी.
Farmers Protest: ट्रैक्टर मार्च के दौरान हिंसा और तोड़फोड़, जानें नेताओं ने क्या कहा