Farrey Box Office Collection Day 1: सलमान खान के खानदान से एक और स्टार ने बॉलीवुड में एंट्री कर ली है. ये कोई और नहीं सलमान खान की बहन की बेटी अलीजेह अग्निहोत्री हैं. अलिजेह की डेब्यू फिल्म ‘फर्रे’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. ऐसे में अलीजेह की फिल्म को उनके  मामू सलमान खान की टाइगर 3 से मुकाबला करना होगा. चलिए यहां जानते हैं फर्रे’ ने रिलीज के पहले दिन कितना कलेक्शन किया है?


फर्रे’ ने रिलीज के पहले दिन कितनी कमाई की है?
सलमान खान की भांजी की डेब्यू फिल्म 'फर्रे' आज थिएटर्स में दस्तक दे चुकी है. फिल्म को पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर ‘टाइगर 3’ से मुकाबला करना पड़ा रहा है. ऐसे में अलीजेह की फिल्म को पहले ही दिन उनके मामू की फिल्म के आगे टिकने के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ रही है. हालांकि टाइगर 3 का भी बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल है और इसके लिए 5 करोड़ की कमाई करना भी काफी मुश्किल हो गया है. वहीं 'फर्रे' की पहले दिन की बॉक्स ऑफिस कमाई की शुरुआती रिपोर्ट भी आ गई है जिसके मुताबिक अलीजेह अग्निहोत्री की फिल्म की पहले दिन शुरुआत काफी धीमी रही है.



  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक 'फर्रे' ने रिलीज के पहले दिन अभी तक 50 लाख का कारोबार किया है.

  • ये शुरुआती आंकड़े हैं ऑफिशियल नंबर्स आने के बाद फिल्म के कलकेक्शन के आंकड़ों में थोड़ा बहुत बदलाव हो सकता है.


'टाइगर 3' के आगे वीकेंड पर कमाल कर पाएगी फर्रे’? 
'फर्रे' थाईलैंड की फिलम बैड जीनियस की ऑफिशियल रीमेक है. ये फिल्म एग्जाम में हाईटेक चीटिंग पर बेस्ड है. फिल्म लास्ट में एक मैसेज भी देती है. बता दें कि  'फर्रे' से अलीजेह के साथ प्रसन्ना बिष्ट और जेन शॉ ने भी बॉलीवुड में डेब्यू किया है. फिल्म में तीनों नए स्टार्स की एक्टिंग की काफी तारीफ हो रही है. हालांकि देखने वाली बात होगी कि ये सलमान खान की टाइगर 3 के आगे उनकी भांजी  की फिल्म वीकेंड पर कितना कारोबार कर पाती है.


यह भी पढ़ें: Animal में Bobby Deol को कैसे मिला विलेन का रोल? एक्टर ने खुद किया खुलासा, बोले- 'बेकारी के दिन काम आ गए'


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆