Farrey Box Office Collection Day 4: चार दिनों में ही ‘फर्रे’ का बॉक्स ऑफिस पर निकला दम, सलमान की भांजी Alizeh की फिल्म का लाखों कमाना भी हुआ मुश्किल, जानें- मंडे का कलेक्शन
Farrey Box Office Collection: सलमान खान की भांजी अ्लीजेह की डेब्यू फिल्म ‘फर्रे’ का रिलीज के चार दिनों में ही बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल हो चुका है. फिल्म के लिए चंद लाख रुपये कमाना भी मुश्किल हो रहा है.
Farrey Box Office Collection Day 4: सलमान खान की भांजी अलीजेह ने बॉलीवुड में फिल्म ‘फर्रे’ (Farrey) से डेब्यू कर लिया है. ‘फर्रे’ इसी शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. दिलचस्प बात ये है कि अलीजेह की पहली ही फिल्म को उनके मामू की फिल्म टाइगर 3 से कड़ा मुकाबला करना पड़ रहा है. ऐसे में ‘फर्रे’ बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा पाई है. चलिए यहां जानते हैं अलीजेह की डेब्यू फिल्म ने रिलीज के चौथे दिन बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन किया है?
‘फर्रे’ ने रिलीज के चौथे दिन कितनी कमाई की है?
सलमान खान की बहन अलवीरा अग्निहोत्री की बेटी अलीजेह की डेब्यू फिल्म ‘फर्रे’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म में अलीजेह सहित कईं स्टार्स ने डेब्यू किया है. ये फिल्म एजुकेशन सिस्टम पर बेस्ड है. फिल्म की ओपनिंग काफी ठंडी रही थी और इसने महज 50 लाख के कलेक्शन के साथ खाता खोला था. मेकर्स को उम्मीद थी कि फिल्म के कलेक्शन में वीकेंड पर उछाल आएगा लेकिन ‘फर्रे’ की शनिवार और रविवार की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट भी निराशाजनक रही. इस फिल्म ने शनिवार को 78 लाख का कलेक्शन किया. वहीं रविवार को ‘फर्रे’ की कमाई 93 लाख रही. वहीं अब फिल्म की रिलीज के चौथे दिन यानी मंडे की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘फर्रे’ ने रिलीज के चौथे दिन यानी मंडे को महज 36 लाख का कलेक्शन किया है.
- इसी के साथ ‘फर्रे’ की 4 दिनों की कुल कमाई अब 2.57 करोड़ रुपये हो गई है.
‘फर्रे’ का चार दिन में ही बॉक्स ऑफिस पर निकला दम
‘फर्रे’ को रिलीज के पहले दिन से ही सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर 3’ से मुकाबला करना पड़ रहा है. ‘टाइगर 3’ अब 300 करोड़ के आंकड़े को छूने की ओर बढ़ रही है. ऐसे में ‘फर्रे’ का सलमान खान की फिल्म के आगे दम निकल चुका है. वहीं इस हफ्ते रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ और विक्की कौशल की ‘सैम बहादुर’ रिलीज होने कि लिए तैयार है. इन दो बड़ी फिल्मों के आगे सलमान खान की भांजी अलीजेह की फिल्म का टिकना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है.