Farzi First Look: अमेजन प्राइम वीडियो ने गुरुवार को मुंबई में एक विशेष कार्यक्रम में घोषणा की कि इस आने वाले साल में वो कुल 40 नए प्रोजेक्ट्स लेकर आने वाले हैं. अमेजन प्राइम ने इन आने वाले प्रोजेक्ट्स को लेकर डिटे्ल्स शेयर की हैं. इसमें शाहिद कपूर की सीरीज 'फर्ज़ी', बहुप्रतीक्षित 'मेड इन हेवन' के दूसरे सीज़न पर पहली नज़र, माधुरी दीक्षित अभिनीत फिल्म और बहुत कुछ शामिल हैं.


अमेजन पर शाहिद कपूर स्टारर फर्जी से उनकी फर्स्ट लुक रिलीज किया गया है. इसमें शाहिद कपूर एक ऑफिस में बैठे नजर आ रहे हैं और पेपर पर कुछ बनाते दिख रहे हैं. तस्वीर को रेट्रो लुक दिया गया है. जिस सेट पर शाहिद कपूर बैठे नजर आ रहे हैं उसे देखकर ऐसे लगता है मानो ये 19वीं शताब्दी के शुरुआती सालों का समय हो. अमेजन ने फिल्म के प्लॉट के बारे में बताते हुए लिखा है कि ये एक थ्रिलर सीरीज होगी. 


अमेजन ने लिखा, ''अपने दादाजी के प्रिंटिंग प्रेस से बाहर काम करने वाले एक छोटे-से कलाकार ने अंतिम कॉन जॉब - उनके लिए विशिष्ट रूप से अनुकूल अपराध - डिज़ाइन किया है और जो कुछ भी मांगता है उसकी संदिग्ध, उच्च दांव वाली दुनिया में खींच लिया जाता है. एक उग्र, अपरंपरागत टास्क फोर्स अधिकारी ने देश को इस खतरे से छुटकारा दिलाने के लिए इसे अपना मिशन बना लिया है.''






यहां बता दें कि इसमें शाहिद कपूर के साथ विजय सेतुपति, राशि खन्ना, के के मेनन, रेजिना कैसेंड्रा, जाकिर हुसैन, भुवन अरोड़ा, अमोल पालेकर, कुब्रा सैत नजर आएंगे. इसका निर्देशन राज और डीके ने किया है. हालांकि ये कब तक रिलीज की जाएगी इसे लेकर अभी कोई जानकारी साझा नहीं की गई है.