Shahid kapoor Income: हिंदी सिनेमा के मशहूर एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) किसी अलग पहचान के मोहताज नहीं है. हाल ही में शाहिद कपूर की पॉपुलर वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर 'फर्जी' रिलीज हुई है. इस सीरीज के साथ शाहिद कपूर ने ओटीटी की दुनिया में डेब्यू किया है. बेशक शाहिद की सीरीज का नाम 'फर्जी' (Farzi) है, लेकिन असल जिंदगी में शाहिद कपूर की नेटवर्थ जानकर होश उड़ने वाले हैं.


जानिए कितनी है शाहिद कपूर की नेटवर्थ 


फिल्म 'कबीर सिंह' (Kabir Singh) के ब्लॉकबस्टर साबित होने के बाद शाहिद कपूर के करियर को नई उड़ान मिली है. साफतौर पर कहा जाए तो अब शाहिद कपूर का नाम इंडस्ट्री के टॉप एक्ट्रेस में शुमार हैं. गौर किया जाए शाहिद की टोटल नेटवर्थ की ओर को मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फर्जी वेब सीरीज स्टारर शाहिद कपूर की कुल नेटवर्थ करीब 258 करोड़ के आस-पास है. शाहिद कपूर की लग्जरी लाइफस्टाइल का अंदाजा उनके इंस्टाग्राम पर मौजूद तस्वीरों से आसानी से लगा सकते हैं. 


लग्जरी कारों के शौकीन शाहिद कपूर 










एक बॉलीवुड सुपरस्टार के तौर पर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) लग्जरी कारों का काफी शौक है. बात की जाए शाहिद कपूर के कार कलेक्शन के बारे में तो उसमें 3 करोड़ की कीमत वाली मर्सिडीज मेबैक S580, मर्सिडीज एएमजी एस400, रेंज रोवर वोग और पोर्स जीटीएस जैसी कई लग्जरी कारें शामिल हैं. शाहिद की इन गाड़ियों की कीमत करोड़ों में बताई जाती है. इसके अलावा बाइक राइडिंग के दीवाने शाहिद कपूर के पास हार्ले डेविडसन फैट बॉय और यामाहा एमटी01 बाइक्स शामिल हैं.






शाहिद के पास आलीशान घर 


शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) के पास मायानगरी यानी मुंबई में दो आलीशान घर मौजूद हैं. जिनकी कीमत जानकर आपके होश उड़ जाएंगे. मुंबई के जुहू इलाके में मौजूद शाहिद कपूर के एक आलीशान घर की कीमत करीब 30 करोड़ रूपये बताई जाती है. जबकि वर्ली जैसे पॉस इलाके में स्थित शाहिद के ड्यूप्लेक्स की कीमत लगभग 56 करोड़ रुपये हैं, जहां शाहिद कपूर अपनी फैमिली के साथ रहते हैं.


यह भी पढ़ें- Sid Kiara Reception: पार्टी में पहुंचते ही दिखीं सास नीतू सिंह तो Alia Bhatt ने क्या किया? देखिए वीडियो