नई दिल्ली: कान्स फिल्म फेस्टिवल की कई ग्लैमरस तस्वीरें आपने देखी होंगी. ग्लैमर के साथ-साथ कान्स में इन दिनों एक्ट्रेसेस रेड कार्पेट के जरिए चैरिटी का काम भी कर रही हैं. दरअसल, हम बात कर रहे हैं 'फैशन फॉर रिलीफ' की. कान्स फिल्म फेस्टिवल के साथ साथ अभिनेत्री इन दिनों कान्स में 'फैशन फॉर रिलीफ' के रेड कार्पेट पर नजर आ रही हैं. 'फैशन फॉर रिलीफ' के रेड कार्पेट पर न सिर्फ गलैमर ही होता है बल्कि यहा पहुंचे वाली हीरोइनें चैरिटी में बड़ा योगदान करती हैं.





बता दें बॉलीवु़ड अभिनेत्री हुमा कुरैशी कान्स फिल्म फेस्टिवल में गई थीं, इस दौरान वो 'फैशन फॉर रिलीफ' में भी शिरकत करने पहुंची थीं. इस इवेंट की तस्वीरें भी हुमा ने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर साझा की हैं.





 'फैशन फॉर रिलीफ' है क्या?

हुमा के साथ-साथ कई बॉलीवुड अभिनेत्री भी इस चैरिटी के काम में अपना योगदान दे रही हैं. 'फैशन फॉर रिलीफ' के बारे में कम ही लोग जानते हैं. ऐसे में हम अब आपको बताते हैं कि आखिर 'फैशन फॉर रिलीफ' है क्या? और इसका कान्स फिल्म फेस्टिवल से क्या नाता है?


'फैशन फॉर रिलीफ' एक चैरिटेबल संस्था है जो साल 2005 में शुरू हुई थी. ये एनजीओ पर्यावरण और मानवीय कारणों के लिए फंड जमा करती हैं.


'फैशन फॉर रिलीफ' लंदन आधारित केयर नाम की नॉन प्रोफिटेबल संस्था (एनपीओ) के साथ मिलकर कार्यक्रम का आयोजित करती है. इन कार्यक्रमों से जमा होने वाला पैसा अंतरराष्ट्रीय चैरिटेबल संगठनों को दिया जाता है. जिसके बाद वो संगठन कई देशों में मुश्किलों का सामना कर रहे लोगों तक पहुंचाते हैं.



फैशन, टेलीविजन, फिल्म और म्यूजिक का जाना-माना चेहरा नाओमी कैम्पबेल 'फैशन फॉर रिलीफ' की स्पोक्सपर्सन हैं. ये सेलिब्रिटी को इसमें भाग लेने के लिए उत्साहित भी करती हैं.



इन दिनों कान्स में इसके फैशन शो का आयोजन किया गया है. जहां कान्स फिल्म फेस्टिवल के लिए फ्रांस के फ्रेंच रिवेरा में पहुंचने वाले सेलिब्रिटीज 'फैशन फॉर रिलीफ' के फैशन शो और रेड कार्पेट का रुख भी कर रहे हैं.



इसके साथ ही आपको बता दें कि कान्स के साथ-साथ लंदन, मॉस्को, मुंबई और न्यू यॉर्क समेत कई जगहों पर 'फैशन फॉर रिलीफ' के ईवेंट्स का आयोजन किया जाता है.


यहां देखिए कुछ और भी तस्वीरें-