Sonu Sood On Munni Badnaam Hui Song: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'फतेह' को लेकर चर्चा में हैं. एक्टर की फिल्म 10 जनवरी को पर्दे पर आई है. इससे पहले एक्टर फिल्म के प्रमोशन में बिजी थे और उन्होंने कई जगह इंटरव्यूज दिए. इसी दौरान सोनू सूद ने खुलासा किया कि 'दबंग' का हिट गाना 'मुन्नी बदनाम हुई' उनका सॉन्ग था, लेकिन सलमान खान की उसमें अचानक एंट्री हो गई और वो लाइमलाइट ले गए.


शुभंकर मिश्रा को दिए हालिया पॉडकास्ट में सोनू सूद से जब पूछा गया कि क्या 'मुन्नी बदनाम हुई' उनका गाना था और सलमान खान बीच में आ गए. इसपर 'फतेह' एक्टर ने कहा- 'मैंने ही अभिनव से कहा था कि मुझे एक गाना चाहिए पिक्चर में. उन्होंने कहा गाना कैसे आएगा, तो मैंने कहा एक आइटम नंबर है, तो डाल दो. जो उन्होंने कहा ठीक है, करते हैं.'


सोनू सूद का गाना था 'मुन्नी बदनाम हुई'
सोनू सूद ने कहा- 'गाना आया 'मुन्नी बदनाम हुई', फराह खान कर रही थी गाना, मैंने कहा कि फराह यार ऐसा स्टेप बना कि गाना हिट होना चाहिए, मेरा एक ही गाना है.  गाने से दो-चार दिन पहले, अभिनव ने बोला कि यार दो बातें हैं, एक अच्छी खबर है और एक बुरी खबर है. मैने कहा सुना क्या अच्छा खबर है. तो उसने कहा कि तेरा जो वो सीन था ना वो फिट है. लेकिन वो सलमान भाई है ना वो गाने में आना चाहते हैं.'



'गाना मेरा है तो वो कैसे आ जाएंगे बीच में'
सोनू सूद ने आगे बताया कि 'मुन्नी बदनाम हुई' में सलमान खान की एंट्री का सुनकर पहले तो वो गुस्सा हुए थे. हालांकि बाद में उन्हें लगा कि जो हुआ अच्छा हुआ. उन्होंने अभिनव कश्यप से कहा- 'मैंने कहा भाई गाना मेरा है तो वो कैसे आ जाएंगे बीच में. तो उसने कहा कि वो रेड मारेंगे. मैंने कहा ऐसे कैसे रेड मारेंगे, मेरा एक ही तो गाना है और तुम ऐसा क्यों कर रहे हो. फाइनली जो भी हुआ अच्छा हुआ, लोग याद रखते हैं उस गाने को.'



सलमान खान के सपोर्ट में आए फैंस
सोनू सूद के इस बयान के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर सलमान खान के फैंस ने हाजिरी लगानी शुरू कर दी है. दबंग एक्टर के फैंस का मानना है कि 'मुन्नी बदनाम हुई' सलमान खान की वजह से ही हिट हुआ. एक फैन ने लिखा- 'सलमान खान बीच में आए तभी तो वो गाना इतना चला और सुपर-डुपर हिट हुआ था.'





दूसरे ने कमेंट किया- 'सलमान खान नहीं आते तो गाना हिट भी नहीं होता.' इसके अलावा एक शख्स ने कमेंट किया- 'सलमान भाई नहीं आते, तो गाना कौन सा हिट होता.'


ये भी पढ़ें: आम्रपाली दूबे को ड्रीम गर्ल मानते हैं निरहुआ, रोमांटिक तस्वीरों के साथ एक्ट्रेस को किया बर्थडे विश