Fateh Box Office Collection Day 1: सोनू सूद की फतेह मच अवेटेड फिल्मों में से एक थी. इस शुक्रवार को ‘फतेह’ और राम चरण की ‘गेम चेंजर’ का बॉक्स ऑफिस पर क्लैश हुआ. सोनू सूद की इस फिल्म के पोस्टर और ट्रेलर को देखने के बाद लग रहा था कि ये मूवी रिलीज होने के बाद तहलका मचा देगी लेकिन ‘फतेह’ की ओपनिंग खास नहीं रही. चलिए यहां जानते हैं फिल्म ने पहले दिन कितना कलेक्शन किया है?
‘फतेह’ ने ओपनिंग डे पर कितना किया कलेक्शन?
सोनू सूद ने अपने एक्शन अवतार में ‘फतेह’ से 10 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक दी है. ये फिल्म सोनू सूद की पहली डायरेक्शनल फिल्म है और इसमें जैकलीन फर्नांडीज, नसीरुद्दीन शाह और विजयराज सहित कई कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है. वहीं इस एक्शन ड्रामा फिल्म को रिलीज के पहले दिन दर्शकों से कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला और इसकी ओपनिंग काफी धीमीर ही . वैसे ‘फतेह’ को सिनेमाघरों में गेम चेंजर से क्लैश का भी नुकसान उठाना पड़ा है. इन सबके बीच ‘फतेह’ के अब ओपनिंग डे की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘फतेह’ ने रिलीज के पहले दिन देशभर में 2.45 करोड की कमाई की है.
- हालांकि ये शुरुआती आंकड़े हैं ऑफिशियल डाटा आने के बाद इनमें थोड़ा बहुत बदलाव हो सकता है.
‘फतेह’ ने साल 2024 की इन फिल्मों का तोड़ा रिकॉर्ड
शुरुआती दिन में सोनू सूद की फिल्म ने बेशक खास कमाई नही की लेकिन अजय देवगन की 'औरों में कहां दम था' (1.70 कोड़), 'उलझ' (1.37 करोड़) , 'द बकिंघम मर्डर्स' (1.62 करोड़) और कई अन्य फिल्मों से बेहतर शुरुआत की है. इसने पिछले साल आई अभिषेक बच्चन की आई वांट टू टॉक (2.14 करोड़) के पूरे लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है. हालांकि अब फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर दिटे रहने के लिए वीकेंड पर अच्छा परफॉर्म करना होगा. अब देखने वाली बात होगी कि गेम चेंजर के आगे सोनू सूद की 'फतेह' बॉक्स ऑफिस को कितना 'फतेह' कर पाती है.