Fateh Box Office Collection Day 2: सोनू सूद की एक्शन-पैक्ड फिल्म 'फतेह' ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर राम चरण की पॉलीटिकल-ड्रामा 'गेम चेंजर' से टकराई है. वहीं पहले से ही पर्दे पर 'पुष्पा 2' मौजूद है और ऐसे में सोनू सूद की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर स्लो ओपनिंग ली थी. वीकेंड से मेकर्स को काफी उम्मीदें थीं लेकिन दूसरे दिन तो 'फतेह' का कलेक्शन और भी घट गया और 'पुष्पा 2' के बराबर रहा.


सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो 'फतेह' ने पहले दिन 2.4 करोड़ रुपए कमाए थे और बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की थी. वहीं दूसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में गिरावट नजर आई. 'फतेह' ने दूसरे दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर महज दो करोड़ रुपए कमाए हैं. यानी दो दिन में सोनू सूद की फिल्म ने कुल 4.4 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है.






'पुष्पा 2' के बराबर रहा कलेक्शन
बता दें कि 'फतेह' और 'गेम चेंजर' 10 जनवरी को रिलीज हुए हैं और इससे पहले से 'पुष्पा 2' का बॉक्स ऑफिस पर कब्जा बना हुआ है. अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म को रिलीज हुए 38 दिन हो गए हैं लेकिन फिल्म अब भी हर रोज करोड़ों में कमा रही है. इस शनिवार (38वें दिन) भी 'पुष्पा 2' ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 'फतेह' के बराबर कमाई की है. जहां 'फतेह' ने दूसरे दिन 2 करोड़ रुपए कमाए तो वहीं 'पुष्पा 2' के 38वें दिन का कलेक्शन 2 करोड़ रुपए ही रहा.


'फतेह' की स्टार कास्ट
सोनू सूद स्टारर फिल्म 'फतेह' को खुद सोनू सूद ने ही डायरेक्ट किया है. फिल्म को शक्ति सागर प्रोडक्शंस और जी स्टूडियो ने प्रोड्यूस किया है. 'फतेह' में सोनू सूद, और जैकलीन फर्नांडीस लीज रोल में दिखाई दिए हैं. इसके साथ ही विजय राज और नसीरुद्दीन शाह ने भी अहम भूमिका अदा की है.


ये भी पढ़ें: Game Changer Box Office Collection Day 2: बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी ''गेम चेंजर'', दूसरे दिन ही घटी फिल्म की कमाई