Fateh Box Office Collection Day 3: 'फतेह' को 'पुष्पा 2' ने दे दी मात, तीसरे दिन सिर्फ इतनी कमाई कर पाई सोनू सूद की फिल्म
Fateh Box Office Collection Day 3: सोनू सूद की फिल्म फतेह बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं दिखा पा रही है. फिल्म का तीसरे दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है.
Fateh Box Office Collection Day 3: सोनू सूद और जैकलीन फर्नांडिस की फिल्म फतेह सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म से फैंस को काफी उम्मीदें थीं. उन्हें लगा था कि सोनू आकर धमाल मचा देंगे मगर ऐसा हो नहीं पाया है. गेम चेंजर और पुष्पा 2 के बीच सोनू फंसकर रह गए हैं. उनकी फिल्म कुछ कमाल नहीं दिखा पा रही है. फिल्म ने ओपनिंग डे पर जैसी कमाई की है वैसी ही तीसरे दिन भी कर रही है. वीकेंड पर मेकर्स को लगा था कि फिल्म कुछ कमाल दिखा पाएगी मगर ऐसा हो नहीं पाया है. फतेह का तीसरे दिन का कलेक्शन सामने आ गया है और ये कुछ खास नहीं रहा है.
फतेह एक एक्शन फिल्म है जिसमें सोनू सूद जबरदस्त एक्शन करते नजर आ रहे हैं. खास बात ये है कि इस फिल्म को सोनू ने ही डायरेक्ट किया है. इस फिल्म से सोनू ने डायरेक्शन में कदम रखा है. मगर अभी कुछ कमी छूट गई है.
फतेह बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फतेह ने तीसरे दिन सिर्फ 2.10 करोड़ का कलेक्शन किया है. जिसके बाद टोटल कलेक्शन 6.60 करोड़ हो गया है. फतेह ने पहले दिन 2.4 करोड़ और दूसरे दिन 2.1 करोड़ का कलेक्शन दिया था.
पुष्पा 2 ने छोड़ा पीछे
अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की पुष्पा 2 लंबे समय से बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है, फिल्म को रिलीज हुए डेढ़ महीना हो चुका है और फिर भी ये फिल्म अच्छी कमाई कर रही है. पुष्पा 2 का 39वें दिन का कलेक्शन भी फतेह से ज्यादा है. पुष्पा 2 की कमाई वीकडे मं बेशक कम है लेकिन वीकेंड पर ये फिल्म कमाल कर रही है. 39वें दिन पुष्पा 2 ने 2.35 करोड़ का कलेक्शन किया है.
गेम चेंजर ने बिगाड़ा गेम
सोनू सूद की फतेह की कमाई में इजाफा हो सकता था मगर उनका क्लैश राम चरण की गेम चेंजर से हुआ है. गेम चेंजर काफी अच्छा कलेक्शन कर रही है और क्लैश का नुकसान सोनू सूद को भुगतना पड़ रहा है.