Fateh Box Office Collection Day 4: मंडे टेस्ट में बुरी तरह फेल हुई सोनू सूद की 'फतेह', चौथे दिन ही लाखों में सिमटी कमाई
Fateh Box Office Collection Day 4: सोनू सूद की ‘फतेह’ का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल हो गया है. फिल्म के लिए कमाई करना मुश्किल हो रहा है और ये चौथे दिन ही लाखों में सिमट गई है.
Fateh Box Office Collection Day 4: सोनू सूद ने हिंदी और साउथ फिल्म इंस्ट्री में तमाम फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग का जलवा दिखाया है. इस साल सोनू ने अपने निर्देशन की पहली फिल्म, फ़तेह के साथ बड़े पर्दे पर दस्तक दी. हालांकि हाई-ऑक्टेन सीन से भरपूर सोनू सूद की एक्शन ड्रामा को दर्शकों से खास रिस्पॉन्स नहीं मिला और ये बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर पाई. इसी के साथ फिल्म कमाई के मामले में भी पिछड़ गई है. चलिए यहां जानते हैं ‘फतेह’ ने रिलीज के चौथे दिन कितना कलेक्शन किया है?
‘फतेह’ ने रिलीज के चौथे दिन कितनी की कमाई?
सोनू सूद की फतेह का बॉक्स ऑफिस पर गेम चेंजर के साथ क्लैश हुआ है. हालांकि गेम चेंजर की ओपनिंग अच्छी रही वहीं ‘फतेह’ को 99 रुपये की रियायती टिकट कीमत के बावजूद, सिनेमाघरों में ज्यादा दर्शक नहीं मिले और इसकी शुरुआत भी खास नहीं रही. वहीं वीकेंड पर भी ‘फतेह’ थिएटर में ऑडियंस के लिए तरसती हुई नजर आई.
- इन सबके बीच ‘फतेह’ की कमाई की बात करें तो फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर महज 2.4 करोड़ रुपये कमाए थे.
- शनिवार को यानी दूसरे दिन फिल्म ने 12.50 फीसदी की गिरावट के साथ 2.1 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया.
- रविवार को ‘फतेह’ ने 2.25 करोड़ रुपये कमाए.
- वहीं अब फिल्म की रिलीज के चौथे दिन यानी मंडे की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क द्वारा साझा किए गए शुरुआती अनुमानों के अनुसार, चौथे दिन, सोनू सूद की 'फतेह' ने केवल 85 लाख रुपये का कलेक्शन किया है.
- इसी के साथ ‘फतेह’ की चार दिनों की कुल कमाई अब 7.60 करोड़ रुपये हो गई है.
‘फतेह’ चार दिन बाद भी नहीं कर पाई 10 करोड़ की कमाई
‘फतेह’ बॉक्स ऑफिस पर ठंडा परफॉर्म कर रही है. फिल्म को रिलीज हुए चार दिन हो चुके हैं और ये 10 करोड़ की कमाई भी नहीं कर पाई है. फिल्म जिस धीमी रफ्तार से आगे बढ़ रही है उसे देखते हुए लग रहा है कि ये ज्यादा दिन बॉक्स ऑफिस पर टिक नहीं पाएगी. अब देखने वाली बात होगी कि ‘फतेह’ कितना कलेक्शन कर पाती है.
ये भी पढ़ें:-India Box Office: फिलहाल थिएटर में मौजूद हैं ये 8 फिल्में, यहां देखें सबका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन एक जगह एक साथ