Fateh Box Office Collection Day 5: सोनू सूद की पहली डायरेक्शनल फिल्म 'फतेह' 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर राम चरण की गेम चेंजर के साथ क्लैश हुआ था. घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 'फतेह' की शुरुआत धीमी हुई लेकिन इस फिल्म ने मंगलवार को कलेक्शन में तेजी दिखाई. चलिए यहां जानते हैं 'फतेह' ने रिलीज के 5वें दिन कितना कलेक्शन किया है?
'फतेह' ने 5वें दिन कितनी कमाई की है?
सोनू सूद की 'फतेह' को लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट थी. इस फिल्म से सोनू ने डायरेक्शन में डेब्यू किया है वहीं उन्होंने इसमें लीड रोल भी प्ले किया है. वहीं सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद 'फतेह' की ओपनिंग ठंडी रही. वहीं वीकेंड पर भी फिल्म खास कमाई नहीं कर पाई. लेकिन पांचवें दिन यानी मंगलवार को मकर संक्रांति की छुट्टी का 'फतेह' को फायदा मिला और इसके कलेक्शन में थोड़ी तेजी देखी गई.
- फिल्म की कमाई की बात करें तो 'फतेह' ने 2.4 करोड़ के कलेक्शन के साथ खाता खोला था.
- सैकनिल्क की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले वीकेंड 6.75 रुपये की कमाई की.
- इसके बाद सोमवार को फिल्म के कलेक्शन में गिरावट दर्ज की गई और इसने 95 लाख रुपये की कमाई की थी.
- लेकिन मंगलवार को 76% की अच्छी ग्रोथ के साथ 'फतेह' ने 1.60 करोड़ का कारोबार किया.
- इसी के साथ फिल्म का 5 दिनों का कुल कलेक्शन 9.4 करोड़ रुपये हो गया है.
2025 की पहली स्लीपर हिट बनने वाली है फतेह?
हालांकि, लीड एक्टर के मुताबिक फिल्म का कुल कलेक्शन 12.02 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया है. स्टार ने एक ट्वीट शेयर किया है जिसमें लिखा है, "सोनू सूद के लिए बॉक्स ऑफिस पर जीत, फतेह लगातार ग्रोथ दिखा रही है और 2025 की पहली स्लीपर हिट की ओर बढ़ रही है. रॉकऑन नेशनल बॉक्स ऑफिस पर 12.02 करोड़ का कलेक्शन."
छठे दिन 10 करोड़ के पार होगी 'फतेह'
लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो 'फतेह' ने शुरुआती अनुमानों के मुताबिक, बुधवार को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत करते हुए अब तक 20 लाख रुपये की कमाई कर ली है. मौजूदा रुझान के अनुसार, फिल्म आज बॉक्स ऑफिस पर 10 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर जाएगी और अपने पहले सप्ताह के अंत तक 11-12 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू सकती है.
'फतेह' से सोनू सूद ने काफी टाइम बाद एक लीड एक्टर के तौर पर कमबैक किया है. कई दूसरी फिल्मों से कड़े मुकाबले और सोशल मीडिया पर खराब चर्चा के बावजूद फिल्म अपनी पकड़ बनाए रखने में कामयाब रही है, यह फिल्म अपने ओपनिंग डे पर राम चरण की फिल्म 'गेम चेंजर' से क्लैश हुई थी। जबकि दक्षिण की फिल्म ने शानदार शुरुआत की थी और अपने पहले सप्ताहांत में ही फ्लॉप हो गई, 'फतेह' ने एक स्थिर ग्राफ बनाए रखा है, इसे 'पुष्पा 2: द रूल' से भी कड़ी टक्कर का सामना करना पड़ रहा है, जो बॉक्स ऑफिस पर अपने छठे सप्ताह में भी मोटी कमाई कर रही है.