Father's Day 2024: विराट कोहली को वामिका और अकाय से मिला फादर्स डे का स्पेशल गिफ्ट, मॉम अनुष्का शर्मा ने दिखाई झलक
Father's Day 2024: वामिका कोहली और अकाय कोहली ने अपने सुपरडैड विराट कोहली को फादर्स डे पर स्पेशल गिफ्ट दिया. जिसकी झलक उनकी मॉम अनुष्का शर्मा ने अब फैंस को दिखाई.
![Father's Day 2024: विराट कोहली को वामिका और अकाय से मिला फादर्स डे का स्पेशल गिफ्ट, मॉम अनुष्का शर्मा ने दिखाई झलक Father Day 2024 Anushka Sharma shares photo of Virat Kohli Fathers Day gift from Vamika and akaay Kohli Father's Day 2024: विराट कोहली को वामिका और अकाय से मिला फादर्स डे का स्पेशल गिफ्ट, मॉम अनुष्का शर्मा ने दिखाई झलक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/16/4bd4b96b712d9c9a66d92e409512ed0f1718535122380276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Virat Kohli Father's Day 2024 Gift: 16 जून को पूरी दुनिया में फादर्स डे मनाया जा रहा है. इस मौके पर आम लोगों के साथ-साथ सेलेब्स भी अपने पिता को सोशल मीडिया पर विश करते हुए दिखाई दिए. वहीं अब एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के बच्चों वामिका कोहली और अकाय कोहली ने भी अपने सुपरडैड यानि स्टार क्रिकेटर विराट कोहली को बेहद स्पेशल गिफ्ट दिया. जिसकी एक तस्वीर अब अनुष्का ने फैंस के साथ शेयर की. जोकि तेजी से वायरल भी हो रही है.
अनुष्का शर्मा ने शेयर की क्यूट गिफ्ट की तस्वीर
अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली के स्पेशल गिफ्ट की ये तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. इसे शेयर करते हुए अनुष्का ने कैप्शन में लिखा, 'एक व्यक्ति इतनी सारी चीजों में इतना अच्छा कैसे हो सकता है, ये बहुत हैरान करने वाला है. हम आपसे बहुत प्यार करते हैं विराट कोहली...' एक्ट्रेस की ये पोस्ट अब फैंस का दिल जीत रही है और वो इस फैमिली की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
View this post on Instagram
अनुष्का शर्मा के द्वारा शेयर की गई इस तस्वीर में एक पेंटिंग्स नजर आ रही है. जिसमें एक व्हाइट पेपर पर दो यलो पैरों के निशान बने है. इसमें एक बड़ा वामिका के पैर और दूसरा छोटा वाले अकाय के पैर का निशान है. इसके अलावा इस चार्ट पेपर पर रेड कलर से 'हैप्पी फादर्स डे' भी लिखा हुआ था.
फरवरी में अकाय के पेरेंट्स बने थे अनुष्का-विराट
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली शादी के बाद पहली बार एक बेटी वामिका कोहली के पेरेंट्स बने थे. वहीं इस साल यानि 15 फरवरी को कपल ने दूसरे बेबी का वेलकम किया. जिसका नाम उन्होंने अकाय कोहली रखा. इसकी जानकारी अनुष्का और विराट ने एक पोस्ट शेयर करते हुए अपने फैंस को दी थी. जिसमें लिखा था कि, ' हम सभी को ये बताते हुए खुशी हो रही है कि 15 फरवरी को, हमने अपने बच्चे अकाय और वामिका के छोटे भाई का इस दुनिया में स्वागत किया है..'
View this post on Instagram
इस फिल्म में नजर आएंगी अनुष्का शर्मा
वर्कफ्रंट की बात करें तो अनुष्का शर्मा साल 2018 में ‘जीरो’ में नजर आई थी. वहीं अब बहुत जल्दी उनकी फिल्म 'चकदा एक्सप्रेस' रिलीज होने वाली है. जिसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है. ये फिल्म क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की लाइफ पर बनी है.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)