फादर्स डे पर Anushka Sharma ने विराट कोहली से ऐसा क्या कहा कि हर तरफ हो रही है चर्चा, जानिए
एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और इंडियन क्रिकेट टीम के कैप्टन विराट कोहली इसी साल पैरेंट्स बने हैं. इस कपल के घर साल की शुरुआत में एक बेटी ने जन्म लिया है. फादर्स डे के मौके पर इस बार पहली बार विराट कोहली ने एक पिता के तौर पर सेलिब्रेट किया है.
![फादर्स डे पर Anushka Sharma ने विराट कोहली से ऐसा क्या कहा कि हर तरफ हो रही है चर्चा, जानिए Father's Day 2021 Anushka Sharma wishes father with beautiful pictures फादर्स डे पर Anushka Sharma ने विराट कोहली से ऐसा क्या कहा कि हर तरफ हो रही है चर्चा, जानिए](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/21/c25a17df563c4b804a61cc9d1de6d694_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने फादर्स डे के मौके पर सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट शेयर किया है. अनुष्का ने लिखा कि मेरे पिता और पति विराट कोहली दोनों ऐसे फादर हैं, जिनसे अच्छा पिता एक बेटी को नहीं मिल सकता. साथ ही अनुष्का ने दोनों को ही बेहद समझदार और सपोर्टिव भी कहा.
सोशल मीडिया पर अनुष्का ने पोस्ट की तस्वीरें
इस दौरान अनुष्का ने दो तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट की हैं. उन्होंने अपने पिता अजय कुमार शर्मा और विराट कोहली की तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा कि ये दोनों बेहद अनुकरणीय इंसान हैं. दोनों ही मुझे सौ फीसदी समझते हैं. बहुत सारा प्यार और दुलार. एक बेस्ट पिता जो किसी बेटी को मिल सकता है. हैप्पी फादर्स डे.
विराट कोहली ने भी दी शुभकामनाएं
अनुष्का और विराट के घर 11 जनवरी को एक प्यारी सी बेटी ने जन्म लिया था. कपल ने अपनी बेटी का नाम वामिका रखा है. इस वक्त अनुष्का-विराट अपनी बेटी के साथ इंग्लैंड में हैं. उधर इस मौके पर विराट ने भी सोशल मीडिया पर लिखा कि दुनिया के सभी पिताओं को फादर्स डे की शुभाकामनाएं. भगवान ने मुझे पिता बनने का सबसे बड़ा सौभाग्य दिया है. हालांकि आज के दिन अपने पिता को मिस कर रहा हूं.
वामिका को लेकर कपल का फैसला
दरअसल इंस्टाग्राम पर आस्क मी सेशन के दौरान एक सवाल में विराट कोहली ने वामिका को सोशल मीडिया से दूर रखने के बारे में बताया था. उन्होंने कहा था कि हम दोनों ने तय किया है जब तक वामिका को सोशल मीडिया की समझ नहीं हो जाती तबतक हम उसे इस सब से दूर ऱखेंगे. और आगे उसे क्या फैसला लेना है ये उसी पर निर्भर करेगा.
ये भी पढ़ें-
Cuteness Overloaded: फादर्स डे पर सामने आई Kapil Sharma के बेटे त्रिशान की पहली तस्वीर, यहां देखिए
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)