Fathers Day: सुष्मिता सेन से लेकर करिश्मा कपूर तक, इन अभिनेत्रियों ने सिंगल मदर होकर निभाया पिता का फर्ज
आज फादर्स डे है आज हम आपको बॉलीवुड की ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बताएंगे, जिन्होंने सिंगल मदर होने को साथ साथ पिता की जिम्मेदारी निभाई है.
![Fathers Day: सुष्मिता सेन से लेकर करिश्मा कपूर तक, इन अभिनेत्रियों ने सिंगल मदर होकर निभाया पिता का फर्ज Fathers Day: Sushmita Sen to Karisma Kapoor, these actresses played the role of father to a singer mother Fathers Day: सुष्मिता सेन से लेकर करिश्मा कपूर तक, इन अभिनेत्रियों ने सिंगल मदर होकर निभाया पिता का फर्ज](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/06/22023223/fathers-day.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
माता-पिता अपने बच्चों के लिए कुछ भी करते हैं. माता-पिता के लिए विशेष दिन बनाए गए हैं, जिन्हें मदर्स डे और फादर्स डे के रूप में जाना जाता है. आज फादर्स डे है. आज हम आपको बॉलीवुड की ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बताएंगे, जिन्होंने सिंगल मदर होने को साथ साथ पिता की जिम्मेदारी निभाई है.
सुष्मिता सेन- सुष्मिता सेन ने अभी तक शादी नहीं की है. 25 साल की उम्र में उन्होंने एक बेटी को गोद लिया था. 10 साल बाद 2010 में, उन्होंने एक और बेटी, अलीशा को गोद लिया. सुष्मिता सेन अकेले ही अपने बच्चों की परवरिश कर रही हैं और उन्होंने कभी अपने बच्चों को पिता की कमी को महसूस नहीं होने दिया.
पूनम ढिल्लन- प्रसिद्ध अभिनेत्री पूनम ढिल्लन ने फिल्म निर्माता अशोक ठकेरिया से शादी की. शादी के बाद उनके दो बच्चे हुए, बेटी पलोमा और बेटा अनमोल. पूनम ने अशोक से अलग होने के बाद अपने दोनों बच्चों को अकेले पाला है.
नीना गुप्ता- नीना का वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स के साथ अफेयर था. इस दौरान वह गर्भवती हो गईं और उसके बाद रिचर्ड्स ने उससे शादी करने से इनकार कर दिया. नीना ने एक एक बेटी को जन्म दिया, जिसका नाम मसाबा है. नीना ने अकेले मसाबा की परवरिश की और आज मसाबा एक बेहतरीन डिजाइनर हैं.
करिश्मा कपूर- बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने बिजनेसमैन संजय कपूर से साल 2003 में शादी की, लेकिन साल 2014 में दोनों का तलाक हो गया. तलाक के बाद करिश्मा ने अपने बच्चों की परवरिश अकेले ही कर रही हैं.
यहां पढ़ेंइस खास गेस्ट के साथ माहिरा शर्मा ने मनाया अपनी मां का जन्मदिन, देखें वीडियो
सुशांत सिंह के साथ कैसी बॉन्डिंग रखते सिद्धार्थ शुक्ला? बिग बॉस 13 के विनर ने किया है शेयर![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)