Fatima Sana Shaikh Molestation: फातिमा सना शेख को फिल्म 'दंगल' से खूब पहचान हासिल हुई थी. इसमें वे आमिर खान की बेटी के रोल में नजर आई थीं. बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत करने वालीं फातिमा सना शेख फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बना चुकी हैं. फातिमा भले ही आज बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस हों, लेकिन बचपन में उन्हें बहुत दर्द झेलने पड़े थे. फातिमा ने बताया था कि 3 साल की उम्र में वे यौन शोषण का शिकार हुई थीं.
3 साल में हुई थी छेड़छाड़
पिंकविला से इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने खुलासा किया था कि वे बेहद ही कम उम्र में सेक्सुअल हैरसमेंट का शिकार हुई थीं. एक्ट्रेस ने इस बारे में बात करते हुए कहा था, "जब मैं पांच साल की थी तब मेरे साथ छेड़छाड़ की गई थी..नहीं! मैं तीन साल की थी. तो आप समझ सकते हैं कि सेक्सिज्म कितना गहरा है. यह एक ऐसी लड़ाई है, जिसे हम हर रोज लड़ते हैं. मुझे उम्मीद है कि हमारा भविष्य बेहतर होगा". इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने यह भी बताया था कि करियर की शुरुआत में उन्हें कास्टिंग काउच का भी सामना करना पड़ा था.
बताया इंडस्ट्री का काला सच
फातिमा ने इस इंटरव्यू में इंडस्ट्री के काले सच से भी पर्दा उठाया था. उन्होंने कहा था, "मैं कास्टिंग काउच का भी सामना कर चुकी हूं. मुझे ऐसे लोग मिले, जिन्होंने मुझसे कहा कि आप सेक्स के जरिए ही काम पा सकती हैं. इस वजह से कई बार मुझे काम हाथ धोना पड़ा है. मेरी जगह किसी और को ले लिया गया. लेकिन मुझे लगता है कि इस इंडस्ट्री के बाहर भी बहुत सारे लोग कई तरह की मुश्किलों का सामना करते हैं सेक्सिज्म हर इंडस्ट्री में है". फातिमा सना शेख को आखिरी बार 2022 की फिल्म 'थार' में देखा गया था.
ये भी पढ़ें: