Fatima Sana Shaikh On Epilepsy: बॉलीवुड एक्ट्रेस फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh) इन दिनों अपनी बीमारी को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं. फातिमा ने हाल में खुलासा किया था कि उन्हें एपिलेप्सी (Epilepsy) नाम की बीमारी है जिसकी वजह से एक्ट्रेस काफी डरी हुई हैं. अब फातिमा ने पहली बार अपनी बीमारी को लेकर बात की है.
जब फ्लाइट में फातिमा को पड़ने लगे दौरे
दअरसल, एक बार फ्लाइट में फातिमा सना शेख को दौरे पड़ने लगे, तब एक्ट्रेस को तुंरत एयरपोर्ट के मेडिकल वार्ड में भर्ती करवाया गया था. इसके बाद भी फातिमा कई दिनों दिनों तक अस्पताल में भर्ती रही थी. फिलहाल, फातिमा ने पहली बार अपने हेल्थ इशू पर बात करते हुए घटना को याद किया है.
'दंगल' एक्ट्रेस ने बताया कि, उन्हें पांट बार मिर्गी के दौरे पड़े थे और वह बिल्कुल अकेली थीं और उनकी देखभाल के लिए उनके आसपास कोई जान-पहचान का नहीं था. इस बीमारी ने मेरे काम और जिंदगी को रोक दिया था. मेरे लिए यह एक बड़ा झटका था, मुझे वास्तव में लगा कि मैं किस्मत वाली हूं कि मैं बच गई. अब मैं अकेली ट्रैवल नहीं कर सकती हूं, मुझे अपने साथ किसी की जरूरत होती है."
डर था कि काम नहीं मिलेगा
इसके अलावा फातिमा सना शेख ने बताया कि उन्हें अपनी बीमारी का खुलासा होने पर डर भी था क्योंकि इसे उन्हें करियर में परेशानी होने की चिंता हो रही थी. एक्ट्रेस ने कहा, "मैंने इसे छिपाया नहीं है, लेकिन कभी मौका नहीं मिला. मुझे यह समझने में कुछ समय लगा कि यह क्या था. किसी भी बीमारी को एक कलंक जैसा समझा जाता है. मैं नहीं चाहती थी कि लोग मुझे कमजोर समझें. मुझे डर था कि अगर मैं लोगों को बता दूं कि मुझे ये बीमारी है तो मुझे काम नहीं मिलेगा. मैं यह भी स्वीकार नहीं करना चाहती थी कि मुझे कोई न्यूरोलॉजिकल परेशानी है. ”
बीमारी के चलते फातिमा सना शेख ने फिल्म मेकर मेघना गुलज़ार की फिल्म 'सैम बहादुर' की दो दिन की शूटिंग भी रद्द कर दी जिसमें वह लीड रोल निभा रही हैं.
यह भी पढ़ें- 'औकात दिखा दी..' पाकिस्तानी गर्ल की एक तस्वीर पर टूट पड़े ट्रोलर्स, कर रहे ऐसे-ऐसे भद्दे कमेंट्स