Fatima Sana Sheikh ने किया दर्शकों को एपिलेप्सी डे पर विश, कहा- 'उन लोगों को कसकर गले लगाएं'
Epilepsy Day: फातिमा 5 साल से इस समस्या से जूझ रही हैं. लेटेस्ट पोस्ट शेयर करते हुए फातिमा ने अपनी कई खूबसूरत फोटोज के साथ दर्शकों के लिए एक स्पेशल मैसेज भी शेयर किया.
Fatima Sana Sheikh On Epilepsy Day: दंगल गर्ल फातिमा शेख ने दर्शकों को हाल ही में एपिलेप्सी डे पर विश किया है. बीते कुछ दिनों पहले फातिमा शेख (Fatima San Sheikh) ने बड़ा खुलासा करते हुए अपनी एपिलेप्सी की जर्नी को लोगों के साथ साझा किया था.फातिमा नें बताया कि जब वह फिल्म ‘दंगल’ के लिए ट्रेनिंग ले रहीं थी तब उन्हें इस बीमारी का पता चला था. फातिमा 5 साल से इस समस्या से जूझ रही हैं. लेटेस्ट पोस्ट शेयर करते हुए फातिमा ने अपनी कई खूबसूरत फोटोज के साथ फैंस के लिए एक स्पेशल मैसेज भी शेयर किया.
फातिमा सना ने फोटो शेयर कर लिखा - हैप्पी एपिलेप्सी डे(Epilepsy Day), और ढेर सारी तस्वीरें... उन लोगों के एक कसकर गले लगाएं जो एपिलेप्सी से जूझ रहे हैं...और उन लोगों को वाहवाही जो इससे जूझ रहे हैं...सब खुश तो हम खुश,बाकी लाइफ में टेंशन लेने का नहीं... सिर्फ देने का..
View this post on Instagram
जानकारी के लिए बता दें एपिलेप्सी एक ऐसा न्यूरोलॉजिकल डिसॉर्डर है, जिसमें रोगी को बार-बार दौरे पड़ते हैं. फातिमा सना शेख भी इस ब्रेन डिसऑर्डर से जूझ रही हैं. फातिमा ने एक पोस्ट शेयर कर दर्शकों को इस बीमारी के बारे में भी समझाया था. इस पोस्ट में फातिमा ने लिखा था कि - ये डिसऑर्डर 26 में से किसी 1 व्यक्ति को होता है. इस बीमारी से जूझ रहे एक तिहाई लोगों पर इसकी दवाएं काम नहीं करती हैं, साथ ही कोई भी चीज आपको ट्रिगर कर सकती है. यह बीमारी आपकी डेली लाइफस्टाइल को प्रभावित करती है.