फातिमा फिल्म दंगल में दमदार किरदार निभाकर बॉलीवुड में अपने आप को स्थापित कर लिया है. उनके लुक और काम की हमेशा ही तारीफ हुई है. वहीं इस व्हाइट और पिंक कलर की साड़ी को फातिमा ने खास अजीब दास्तां के प्रमोशन के लिए तैयार करवाया था. इसके साथ अपने लुक को और क्लासी बनाने के लिए फातिमा ने कान में छोटे से ईयरिंग्स भी पहने थे. साड़ी की चर्चा कई दिनों तक सोशल मीडिया पर हुई थी. और फातिमा की फोटो भी खूब वायरल हुई थी. फातिमा इसमें काफी डिसेंट नजर आ रही थी.
ये हैं साड़ी की कीमत
बता दें कि इस साड़ी में बड़े-बड़े फूल बने थे. और इसके किनारे पर गोटा वर्क किया गया था. जिसने भी ये साड़ी देखी वो इसकी कीमत जानने के लिए उत्सुक हो गया. तो आपकी बैचेनी को खत्म करते हुए बताते हैं कि फातिमा की इस खूबसूरत साड़ी की कीमत करीब 18,500 रुपये हैं. लेकिन क्या आप जानते है कि इस कीमत में आप एक मोबाइल फोन या एक लैपटॉप खरीद सकते हैं. ये साड़ी जयपुर के एक ब्रॉन्ड की है. जो सेलेब्स का फेवरेट माना जाता है. फातिमा से पहले करीना कपूर खान, सामंथा अक्किनेनी और हिना खान भी इस ब्रांड पहने हुए नजर आ चुकी है.
अनिल कपूर के साथ फिल्म में आएंगी नजर
बताते चलें कि फातिमा के लिए 2021 अच्छा रहा है. साल की शुरुआत में उन्हें फिल्म लूडो में देखा गया. और उसमें भी उनके काम को काफी सराहा गया था. इसके बाद वो पंजाबी एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ के साथ सूरज पे मंगल में भी नजर आई थी. दोनों की इस फिल्म ने काफी कमाई की थी. वहीं इसके अलावा वो बहुत जल्द अनिल कपूर के साथ एक प्रोजेक्ट में काम करने जा रही है.
ये भी पढ़ें-
कोरोना पॉजीटिव राहुल गांधी को ट्रोल करने पर भड़कीं माहिका शर्मा, कह दी ये बात
राखी सावंत ने अपनी शादी को लेकर खाई कैंसर से जूझ रही मां की कसम, कही ये बड़ी बात