Birthday Special: हिंदू पिता मुस्लिम मां की बेटी हैं Fatima Sana Shaikh, इस वजह से छोड़ना चाहती थीं एक्टिंग, फिर जिंदगी ने यूं लिया यू-टर्न
Fatima Sana Shaikh Life: फातिमा सना शेख बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं, जिन्हें 'दंगल' फिल्म से खूब लोकप्रियता हासिल हुई थी. इस फिल्म में उन्हें गीता फोगाट के रोल में देखा गया था.
![Birthday Special: हिंदू पिता मुस्लिम मां की बेटी हैं Fatima Sana Shaikh, इस वजह से छोड़ना चाहती थीं एक्टिंग, फिर जिंदगी ने यूं लिया यू-टर्न Fatima Sana Sheikh wanted to quit acting because of this reason actress life unknown facts birthday special Birthday Special: हिंदू पिता मुस्लिम मां की बेटी हैं Fatima Sana Shaikh, इस वजह से छोड़ना चाहती थीं एक्टिंग, फिर जिंदगी ने यूं लिया यू-टर्न](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/08/c4fb29a0e5a7ab7284be0e882ff4f2af1673179402072631_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Fatima Sana Shaikh Birthday: साल 2016 में आई फिल्म 'दंगल' में फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh) ने बेहतरीन अभिनय किया था. इस फिल्म में उन्हें गीता फोगाट के रोल में देखा गया था. फातिमा सना शेख 11 जनवरी को अपना जन्मदिन मना रही हैं. आज फातिमा 31 साल की हो गई हैं, ऐसे में आज हम आपको 'दंगल गर्ल' की जिंदगी से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें बताने जा रहे हैं. फातिमा सना शेख कश्मीर के मुस्लिम घराने से नाता रखती हैं. उनके पिता का नाम विपिन शर्मा है और मां का नाम राज तबस्सुम है.
'चाची 420' में नजर आईं थी फातिमा
अगर आपको लगता है कि 'दंगल' फातिमा सना शेख की पहली फिल्म है तो आप गलत हैं. बता दें, फातिमा सबसे पहले 1997 की फिल्म 'चाची 420' में बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस देखी गई थीं. इसके बाद वे 'वन टू का फोर' नाम की फिल्म में भी नजर आईं. हालांकि इस फिल्म के बाद वे 15 साल तक फिल्मों से दूर रहीं. फातिमा सना शेख छोटे पर्दे पर भी काम कर चुकी हैं. उन्होंने 'बेस्ट ऑफ लक निक्की', 'लेडीज स्पेशल' और 'अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो' जैसे टीवी शोज में काम किया है. एक्ट्रेस ने साउथ इंडियन फिल्मों में भी अभिनय किया. हालांकि मन मुताबिक सफलता नहीं मिलने के कारण वे एक्टिंग छोड़ना चाहती थीं.
शादी पर विश्वास नहीं करतीं एक्ट्रेस
फातिमा सना शेख को फोटोग्राफी में दिलचस्पी है, जिसका जिक्र वे कई बार कर चुकी हैं. फातिमा ने इस फील्ड में काम करना शुरू भी कर दिया था, तभी उन्हें 'दंगल' फिल्म में काम करने का मौका मिला. वे फिल्म के लिए ऑडिशन देने पहुंचीं और 6 राउंड पार कर उन्हें गीता फोगाट का रोल मिल गया. फातिमा सना शेख को शादी में भी विश्वास नहीं है. एक्ट्रेस का मानना है कि अगर आप किसी के साथ रहना चाहते हैं तो उस रिश्ते को किसी डॉक्यूमेंट में लिखकर साबित करने की जरूरत नहीं है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)