Fawad Khan Birthday: 16 की उम्र में मोहब्बत, फिल्मफेयर अवॉर्ड जीतने वाले पहले पाकिस्तानी एक्टर....जानें फवाद खान से जुड़ी खास बातें
Fawad Khan Birthday: फवाद खान ने साल 2014 में आई फिल्म 'खूबसूरत' से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट मेल डेब्यू के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था.
Fawad Khan Birthday: फवाद खान का नाम पाकिस्तान के टॉप एक्टर्स में किया जाता है. उन्होंने सनम सईद के साथ पाकिस्तानी ड्रामे 'जिंदगी गुलजार है' से अपनी अलग पहचान बनाई. फवाद खान ने इसके अलावा 'दास्तान', 'बेहद', 'सतरंगी', 'अश्क' और 'हमसफर' जैसे ड्रामों में काम किया. वे न सिर्फ एक अच्छे एक्टर हैं बल्कि एक अच्छे सिंगर भी हैं. उन्होंने बेहद कम वक्त में बॉलीवुड में भी खूब नाम कमा लिया है. आज एक्टर अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं.
फवाद खान ने साल 2014 में आई फिल्म 'खूबसूरत' से बॉलीवुड डेब्यू किया था. फिल्म में सोनम कपूर के साथ उनकी केमिस्ट्री दर्शकों को काफी पसंद आई थी. इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट मेल डेब्यू के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था. यह अवॉर्ड पाने वाले वे पहले पाकिस्तानी एक्टर हैं.
एक्टर के पास है सॉफ्टवेयर इंजीनियर की डिग्री
फवाद खान ने साल 2016 में 'कपूर एंड संस' में अहम रोल अदा किया. फिल्म में उन्होंने एक गे का किरदार निभाया था. इसके बाद वे अनुष्का शर्मा और रणबीर कपूर के साथ फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' में नजर आए.
View this post on Instagram
पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो फवाद खान ने लाहौर ग्रामर स्कूल, जौहर टाउन में ए लेवल पास किया और लाहौर में ही नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ कंप्यूटर एंड इमर्जिंग साइंसेज (एनयूसीईएस) से सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की. लेकिन उन्हेम नौकरी न मिल सकी जिसके बाद उन्होंने एक्टिंग में अपनी किस्मत आजमाई.
View this post on Instagram
16 साल की उम्र में हो गया था प्यार
फवाद खान की लव लाइफ भी काफी मजेदार रही. उन्हें महज 16 साल की उम्र में ही प्यार हो गया. 8 साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद उन्होंने 12 नवंबर 2005 को सदफ से शादी की. आज कपल दो बच्चों, एक बेटी और एक बेटे के पेरेंट्स हैं.
ये भी पढ़ें: कितने हिट, कितने फ्लॉप, जानें Ranbir Kapoor की फिल्मों का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड