फवाद खान की लेटेस्ट तस्वीरों पर आया फीमेल फैंस का दिल, आप भी देख लें
पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान के दीवाने तो दुनिया भर में हैं ऐसे में उनके लिए फवाद खान की लेटेस्ट तस्वीरें किसी बेहरतीन तोहफे से कम साबित नहीं होंगी.
![फवाद खान की लेटेस्ट तस्वीरों पर आया फीमेल फैंस का दिल, आप भी देख लें fawad khan latest photos are enough to grab the attention of fans फवाद खान की लेटेस्ट तस्वीरों पर आया फीमेल फैंस का दिल, आप भी देख लें](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/11/16133512/fawad-feature.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान के दीवाने तो दुनिया भर में हैं ऐसे में उनके लिए फवाद खान की लेटेस्ट तस्वीरें किसी बेहरतीन तोहफे से कम साबित नहीं होंगी. सोशल मीडिया पर उनकी ये तस्वीरे काफी पसंद की जा रही हैं.
बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम करने के बाद फवाद खान इन दिनों पाकिस्तान में 'सिल्क' ब्रान्ड के मालिक हैं. ये कपडों का ब्रान्ड है.
फवाद की लेटेस्ट तस्वीरें उनके फैंस इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर रहे हैं. इन तस्वीरों में फवाद खान ने ट्रेडिशनल कपड़े पहने हुए हैं. तस्वीरों पर फवाद की गर्ल फैंस कमेंट्स और तारीफें करती नहीं थक रही हैं.
फिल्मों की बात करें तो फवाद खान ने साल 2014 में आई फिल्म 'खूबसूरत' से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस फिल्म में उन्होंने विक्रम राथौड़ का किरदार निभाया था.
इसके बाद फवाद खान आखिरी बार रनबीर कपूर, अनुष्का शर्मा और ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म 'ए दिल है मुश्किल' में कैमियो में नजर आए थे. इसके बाद उन्हें भारत से वापस अपने मुल्क पाकिस्तान वापस जाना पड़ा.
हालांकि इसके बाद फिल्मों से दूर फवाद मॉडलिंग और 'सिल्क' को अपना अधिकतर समय दे रहे हैं. आपको बता दें कि फवाद खान साल 1996 में 17 साल की उम्र में सदफ से मिले थे जिसके बाद 7 साल डेट करने के बाद दोनों ने शादी कर ली थी.
यहां देखिए फवाद खान की कुछ तस्वीरे:
???????????????????????????????????????????? everyday crush ???? fawad khan in @sfkbridals menswear kurta ???????? #thestylechaos . . . . . . . . . . #thestylechaos#fashionblogger#styleblogger#luxuryfashion#louisvuitton#followforfollow#likeforlike#pakistaniblogger#sfkbridals A post shared by AIMEN????HANIA???? AYESHA???? AYSHA???? (@thestylechaos) on
#SFKBRIDALS #ELAYNA #PLBW17 A post shared by Sadaf Fawad Khan Bridals (@sfkbridals) on
Check out this months issue of @hellopakistan with Sadaf and Fawad on the cover! Read their interview covering all you want to know about the new #SFKBridals brand and the family! A post shared by Sadaf Fawad Khan Bridals (@sfkbridals) on
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)