(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
The Legend of Maula Jatt: भारत में फिलहाल रिलीज नहीं होगी पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की 'द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट'? सामने आया ये बड़ा अपडेट
The Legend of Maula Jatt Release In India: फवाद खान और माहिरा खान की पाकिस्तानी फिल्म द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट की रिलीज को भारत में कैंसिल कर दिया गया है.
The Legend of Maula Jatt Release In India: पाकिस्तान फिल्म द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट 30 दिसंबर को भारत के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसकी रिलीज को टाल दिया गया है. INOX के ऑफिशियल ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि डिस्ट्रीब्यूटर्स ने 30 दिसंबर को होने वाली फिल्म की रिलीज को कैंसल कर दिया है और अभी तक नई रिलीज डेट की जानकारी नहीं दी गई है. डायरेक्टर बिलाल लशारी के निर्देशन में फवाद खान और माहिरा खान स्टारर फिल्म द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट ने दुनियाभर में ताबड़तोड़ कमाई की है. हर तरफ की फिल्म की तारीफ हो रही है.
नहीं बताई गई रिलीज की नई तारीख
आइनॉक्स के अधिकारी ने पीटीआई से कहा, 'हमें डिस्ट्रीब्यूटर्स ने बताया कि फिल्म की रिलीज टाल दी गई है. हमें दो-तीन दिन पहले ये बात बताई गई थी. रिलीज की अगली कोई तारीख नहीं बताई है. अधिकारी ने आगे बताया कि जी स्टूडियोज ने 'द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट' के राइट्स लिए थे, क्योंकि उन्हें फिल्म के अच्छे परफॉर्मेंस की उम्मीद थी, लेकिन कुछ वर्गों के विरोध के कारण फिल्म को नहीं रिलीज करने का फैसला लिया गया है.
बताया जा रहा है कि इस हफ्ते की शुरुआत में मल्टीप्लेक्स चेन पीव्हीआर सिनेमा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जानकारी देते देते हुए बताया था कि 'द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट' को शुक्रवार की रिलीज फिल्मों में लिस्टेड किया गया है, लेकिन बाद में पोस्ट को डिलीट कर दिया गया.
फिल्म की रिलीज को लेकर मनसे ने दी थी चेतावनी
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के लीडर और उनकी सिनेमा शाखा के अध्यक्ष अमेया खोपकर ने ट्वीट करते हुए 'द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट' की रिलीज कैंसिल होने की जानकार दी. उन्होंने लिखा, 'राज ठाकरे की चेतावनी का असर. एमएनएस की चेतावनी के बाद पाकिस्तानी फिल्म द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट को पूरी तरह से रद्द कर दिया गया है. राज्य में ही नहीं बल्कि देश में कहीं भी यह फिल्म अब रिलीज नहीं होगी'.
यह भी पढ़ें-छोटी अनु और अनुपमा के रिलेशन में ये शख्स बन रहा है रोड़ा! अनुज के सामने खड़ी है बड़ी मुश्किल