February Box Office Report: साल 2025 के ढाई महीने गुजरे हैं और इस ड्यूरेशन में कई सारी हिंदी, मलयालम, तमिल, तेलुगु से लेकर हॉलीवुड फिल्में तक सिनेमाघरों में रिलीज हुई हैं. बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के लिहाज से फरवरी का महीना दमदार रहा. बड़ी से छोटी फिल्मों तक ने मिलकर बॉक्स ऑफिस को करोड़ों का बिजनेस दिया.


ऑरमैक्स मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक इस साल फरवरी में भारतीय फिल्मों ने मिलकर बॉक्स ऑफिस को 1245 करोड़ रुपए दिए हैं. इस लिस्ट में वो फिल्में भी शामिल हैं जो फरवरी में रिलीज हुई थीं और अब तक पर्दे पर चल रही है. इस लिस्ट में विक्की कौशल की 'छावा' टॉप पर है. वहीं टॉप 10 में साउथ फिल्मों से लेकर री-रिलीज फिल्में भी शामिल हैं.


'छावा' ने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में मारी बाजी
1245 करोड़ रुपए के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में सबसे ज्यादा योगदान 'छावा' का है. 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म ने 650 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है. इस कलेक्शन के साथ विक्की कौशल की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में 57 प्रतिशत का योगदान दिया है. दूसरे नंबर पर तमिल फिल्म 'ड्रैगन' का दबदबा रहा जिसने 24 दिन में 146.97 करोड़ रुपए का बिजनेस किया. फरवरी महीने में 100 करोड़ क्लब में एंट्री लेने वाली ये दूसरी फिल्म रही.


इन फिल्मों का भी रहा दबदबा
फरवरी महीने में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को बढ़ाने में 'विदामुयार्ची' और 'थंडेल' का भी अहम योगदान रहा. जहां 'विदामुयार्ची' ने 96 करोड़ कमाए तो वहीं 'थंडेल' 79 करोड़ रुपए बटोरने में कामयाब रही. फरवरी के टॉप 10 फिल्मों की लिस्ट की बात करें एक नाम री-रिलीज हुई 'सनम तेरी कसम' का भी है जिसने 40 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. इसके अलावा 'ऑफिसर ऑन ड्यूटी' (39 करोड़), री-रिलीज फिल्म 'इंटरसेलर' (28 करोड़), 'कैप्टन अमेरिका- ब्रेव न्यू वर्ल्ड' (27 करोड़), 'क्रेजी' (19 करोड़) और 'मजाका' (12 करोड़) का भी खास योगदान रहा.


ये भी पढ़ें: The Diplomat Box Office Collection Day 5: 'द डिप्लोमैट' ने किया अब तक का सबसे कम कलेक्शन, फिर भी तोड़ा 'वेदा' का रिकॉर्ड