February Movie Release: फरवरी में ये फिल्में सिनेमाघरों पर काटेगी बवाल, छावा से बैडएस रवि कुमार तक ये मूवीज होगी रिलीज
February Movie Release: फरवरी के महीने में कई फिल्में सिनेमाघरों पर रिलीज होने के लिए तैयार है. बैडएस रवि कुमार से लेकर छावा तक कई फिल्में अगले महीनें बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएंगी,

February Movie Release: फरवरी का महीने सिनेमा लवर्स के लिए शानदार होने वाला है. इस महीने कई फिल्में रिलीज होने वाली हैं. खास बात ये है कि इन सभी फिल्मों का जॉनर काफी अलग है जिसकी वजह से हर फिल्म को देखने के लिए लोग काफी एक्साइटेड हैं. फरवरी के शुरुआत से लेकर आखिरी तक कई फिल्में रिलीज होने वाली हैं. आइए आपको इन फिल्मों की लिस्ट क बारे में बताते हैं.
मेरे हसबैंड की बीवी
अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह साथ में फिल्म करते नजर आने वाले हैं. इनकी फिल्म मेरे हसबैंड की बीवी 21 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.
छावा
विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म छावा का फैंस को बेसब्री से इंतजार था. इस फिल्म में विक्की कौशल छत्रपति शिवाजी के बेटे संभाजी महाराज के बेटे के किरदार में नजर आएंगे. उनकी पत्नी के किरदार में रश्मिक मंदाना नजर आने वाली हैं. ये फिल्म 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
साको 363
ये फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है. इस फिल्म में बिश्नोई महिला की कहानी दिखाई गई है. इस फिल्म को देखन के लिए आपको 28 फरवरी को सिनेमाघरों में जाना होगा.
लवयापा
जुनैद खान और खुशी कपूर की फिल्म लवयापा 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म के प्रमोशन में जुनैद और खुशी जमकर लगे हुए हैं.
बैडएस रवि कुमार
हिमेश रेशमिया और प्रभुदेवा की फिल्म बैडएस रवि कुमार भी 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में हिमेश का जबरदस्त लुक देखने को मिला था. बैडएस रवि कुमार का लवयापा के क्लैश होने वाला है. देखना होगा दोनों में से कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखा पाती है.
इन गलियों में
जावेद जाफरी, विवान शाह और अवंतिका दासानी की फिल्म इन गलियों में 28 फरवरी को रिलीज होने के लिए तैयार है. इस फिल्म को अविनाश दास ने डायरेक्ट किया है.
ये भी पढ़ें: बर्थडे पर डेशिंग लुक में दिखे बॉबी देओल, मीडिया संग काटा केक, सामने आई तस्वीरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

