Year Ender 2018: इन एक्ट्रेसेस ने अपने दम पर HIT कराई फिल्म, किसी की उम्र 59 तो कोई 40 के पार
Year Ender 2018: इस साल बॉलीवुड में कुछ खास फिल्में रिलीज हुई हैं जिन्हें दर्शकों ने खूब प्यार दिया. इस साल की फीमेल सेंट्रिक फिल्म्स में कहीं एक्ट्रेस बच्चे की मां है तो कहीं 59 साल की एक्ट्रेस है. दर्शकों ने किसी की उम्र या शादीशुदा होने से कोई फर्क नहीं पड़ता उन्होंने फिल्म की कहानी को सर्वोपरी रखा है.
Year Ender 2018: एक वक्त था जब 30 साल की उम्र के बाद या फिर शादी के बाद एक्ट्रसेस का करियर खत्म हो जाया करता था और अगर उन्हें काम मिलता भी तो वो हीरो की मां या किसी अन्य सपोर्टिंग रूल मिला करते थे. लेकिन अब वक्त बदल गया है, अब फिल्म की लीड एक्ट्रेस होने के लिए आपकी उम्र, फिगर या कलर किसी के लिए कोई बंधन नहीं है.
इस साल बॉलीवुड में कुछ खास फिल्में रिलीज हुई हैं जिन्हें दर्शकों ने खूब प्यार दिया. इस साल की फीमेल सेंट्रिक फिल्म्स में कहीं एक्ट्रेस बच्चे की मां है तो कहीं 59 साल की एक्ट्रेस है. दर्शकों ने किसी की उम्र या शादीशुदा होने से कोई फर्क नहीं पड़ता उन्होंने फिल्म की कहानी को सर्वोपरी रखा है.
बधाई हो - नीना गुप्ता
इस लिस्ट में सबसे पहला जिक्र हम करते हैं फिल्म 'बधाई हो'. फिल्म की लीड एक्ट्रेस थीं नीना गुप्ता, जिनकी उम्र 59 साल है. फिल्म में नीना गुप्ता के साथ लीड पेयर में नजर आ रहे थे एक्टर गजराज. इस फिल्म के हीरे भले ही आयुष्मान खुराना थे, लेकिन फिल्म में लीड रोल में नीना गुप्ता थीं.
फिल्म में नीना, आयुष्मान खुराना की मां बनी हैं. नीना गुप्ता के दो जवाब बच्चे हैं और इस उम्र में वो प्रेग्नेंट हो जाती हैं. इस ऑक्वर्ड मूमेंट में किस तरह आयुष्मान खुराना का परिवार समाज का सामना करता है. फिल्म की कहानी इसी पर आधारित है. फिल्म में एक पारिवारिक प्यार को बड़े ही मजाकिया अंदाज में दिखाया गया है. फिल्म को दर्शकों ने बेइंतहा प्यार दिया है. इतना ही नहीं बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म ने धांसू कमाई की है. कुल 29 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 136 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है. फिल्म का निर्देशन अमित शर्मा ने किया था.
हिचकी- रानी मुखर्जी
रानी मुखर्जी ने शादी के बाद फिल्म 'मर्दानी' में नजर आईं जिसे दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया. इसके बाद रानी ने एक बेटी को जन्म दिया और उनकी बेटी के जन्म दे बाद रानी बड़े पर्दे पर वापसी की. इस वापसी में वो फिल्म 'हिचकी' के साथ लौटीं. 40 साल की रानी मुखर्जी जो कि एक बच्चे की मां भी हैं, ने अपने दम पर फिल्म को हिट बनाया.
इस फिल्म को सिर्फ देश ही नहीं बल्कि ओवरसीज में भी काफी पसंद किया गया था. फिल्म में रानी मुखर्जी ने एक टीचर का रोल प्ले किया था जिससे टूरेक्ट डिसऑडर है. इस डिसऑडर की वजह से वो बात करते समय अलग-अलग आवाजें निकालती हैं. फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ मल्होत्रा ने किया था. फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर करीब 46 करोड़ रुपए की कमाई की थी.
वीरे दी वेडिंग- करीना कपूर खान और सोनम कपूर
फिल्म वीरे दी वेडिंग एक ऐसी फिल्म का उदाहरण है जिसे बनाया भी महिला ने है और एक्टिंग भी महिलाओं ने ही की. फिल्म का निर्माण रिया कपूर और एकता कपूर ने किया. वहीं, फिल्म में चार एक्ट्रेसेस करीना कपूर खान, सोनम कपूर आहूजा, स्वरा भास्कर और शिखा तलसानिया मेन लीड में थी. करीना के साथ एक्टर सुमीत व्यास नजर आए.
फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की . फिल्म का निर्देशन शंशाक घोष ने किया. आपको बता दें कि शादी के बाद सोनम कपूर की ये पहली रिलीज थी तो वहीं मां बनने के बाद करीना ने इस फिल्म से वापसी की थी. लेकिन इन सब बातों को दरकिनार करते हुए दर्शकों ने फिल्म को पसंद किया और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की.
स्त्री- श्रद्धा कपूर
श्रद्धा कपूर की फिल्म 'स्त्री' ने भी बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद से ज्यादा की कमाई की और साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में शामिल हो गई. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 129 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई की. फिल्म में पंकज त्रिपाठी और अपारशक्ति खुराना भी अहम भूमिका में थे.
फिल्म का निर्देशन अमर कौशिक ने किया था. फिल्म एक हॉरर कॉमेडी है और बॉलीवुड में ये अपनी तरह की पहली फिल्म है. फिल्म में हॉरर और कॉमेडी के साथ-साथ एक बेहद खास मैसेज भी दिया है. जिसमें महिलाओं का सम्मान करने की बात कही गई है.
राजी - आलिया भट्ट
आलिया भट्ट की फिल्म 'राजी' को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की. मेघना गुलजार निर्देशित इस फिल्म ने कुल 123 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई की थी.
फिल्म में आलिया के साथ विक्की कौशल, सोनी राजदान जैसे कई कलाकार नजर आए थे.फिल्म की कहानी एक भारतीय जासूस की जिंदगी पर आधारित थी . इस महिला जासूस ने सिर्फ भारत को 1971 की लड़ाई में बड़ी जीत हासिल करने में मदद की थी.