‘मिस वर्ल्ड’ के ताज को देश में रखने के लिए मेहनत करूंगी: अनुकृति वास
एफबीबी कलर्स फेमिना मिस इंडिया 2018 की विजेता अनुकृति वास का कहना है कि वह खिताब को अपने देश में रखने के लिए पूरी मेहनत करेंगी.
![‘मिस वर्ल्ड’ के ताज को देश में रखने के लिए मेहनत करूंगी: अनुकृति वास Femina Miss India 2018 Anukreethy Vas told her next target is Miss World Crown ‘मिस वर्ल्ड’ के ताज को देश में रखने के लिए मेहनत करूंगी: अनुकृति वास](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/06/21064038/anukreethy.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई: एफबीबी कलर्स फेमिना मिस इंडिया 2018 की विजेता अनुकृति वास की निगाहें अब ‘मिस वर्ल्ड’ का खिताब अपने नाम करने पर है. अनुकृति का कहना है कि वह खिताब को अपने देश में रखने के लिए पूरी मेहनत करेंगी. तमिलनाडु की 19 वर्षीय कॉलेज छात्रा को कल शाम मिस इंडिया 2018 के ताज से नवाजा गया. अनुकृति वास ने मीडिया से कहा , ‘‘मुझे अब भी विश्वास नहीं हो रहा. मैं लंबे समय से इसका सपना देख रही थी. मेरे लिए कोई दिन खराब नहीं रहा क्योंकि मैंने कभी हारने या जीतने के बारे में नहीं सोचा. मैं बस हर पल को जीना चाहती थी. मैंने हर दिन इस ताज को छूने का इंतजार किया और अब यह मेरे साथ है.’’
इसके आगे अनुकृति ने कहा कि उनके पास आराम करने का बिल्कुल समय नहीं है क्योंकि उनकी निगाहें अभी से मिस वर्ल्ड का ताज अपने देश में रखने पर हैं. अनुकृति ने कहा , ‘‘मानुषी छिल्लर वह ताज भारत लाईं और मैं इसे जाने नहीं देना चाहती. मेरी निगाहें उसे भारत में रखने पर टिकी हैं.’’ आपको बता दें कि प्रतियोगिता में हरियाणा की मीनाक्षी चौधरी (21) दूसरे और आंध्र प्रदेश की श्रेया राव (23) तीसरे स्थान पर रहीं.
ट्रांसजेंडर्स की शिक्षा के लिए काम कर रहीं मिस इंडिया वर्ल्ड अनुकृीति वास को लगता है कि उनका पालन-पोषण करने वाली अकेली मां से उन्होंने यह सीखा है कि एक मुस्कान से सारे काम हो जाते हैं. अनुकृति को लगता है कि अकेली मां के संरक्षण में पलना-बढ़ना चुनौतीपूर्ण होता है, लेकिन हर परिस्थिति में मजबूत बने रहने से वह आगे बढ़ती गईं.
Femina Miss India: करीना, माधुरी और जैकलीन ने दी डांस परफॉर्मेंस, देखिए बैकस्टेज तस्वीरें
अनुकृीति ने मुंबई से फोन पर मीडिया एजेंसी को बताया, "मेरी चुनौतियां स्कूल से ही शुरू हो गई थीं, क्योंकि मैं किसी शहर से नहीं आई थी. मैंने तिरुचिरापल्ली के त्रिची में पढ़ाई की, जो वास्तव में शहर नहीं है, लेकिन मैं बहुत मजबूत हूं, क्योंकि मेरी मां ने मुझे कभी कमजोर नहीं होने दिया. वह कहा करती थीं, 'तुम एक मजबूत इंसान हो. तुम रो कैसे सकती हो?' और इस तरह उन्होंने मुझे प्रेरित किया."
अनुकृति ने अपनी मां के बारे में बात करते हुए कहा, "मैंने उन्हें कभी निराश नहीं देखा. उनके सामने कई समस्याएं रहती थीं, लेकिन उन्होंने कभी भी मेरे सामने उन समस्याओं को जाहिर नहीं किया. इससे मुझे प्रेरणा मिली. अगर मेरे अंदर कभी कुछ रहा भी, तो उसे मैंने किसी दूसरे व्यक्ति के सामने जाहिर नहीं किया, क्योंकि मुझे लगता है कि एक मुस्कान सामने वाले को ऊर्जा देती है. मैंने अपनी मां से यही सीखा है."
मिस इंडिया कॉन्टेस्ट को जज करने इस हॉट अवतार में पहुंचीं मलाइका अरोड़ा खान
अनुकृति ने कहा, "मेरी मां ने मुझे हर तरह से प्रेरित किया और वह एक महान आदर्श रही हैं." बता दें कि अनुकृति की मां सेलीना एक आईटी कंपनी में काम करती हैं. अनुकृति फिलहाल चेन्नई के लोयोला कॉलेज से फ्रेंच भाषा में ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रही हैं. वह बिजनेसवुमेन बनना चाहती हैं. वह राज्यस्तरीय एथलीट भी हैं, इसके साथ ही वह सुपरमॉडल बनना चाहती हैं. भाग्य में उनका मजबूत विश्वास उन्हें हर समय आत्मविश्वासी रखता है.
मिस वर्ल्ड 2017 मानुषी छिल्लर ने समारोह में उन्हें ताज पहनाया. अनुकृति खुद को टॉमबॉय बुलाती हैं और उन्हें बाइक चलना पसंद है. लेकिन इससे बढ़कर वह ट्रांसजेंडरों को शिक्षित करने का काम कर रही हैं. उन्होंने कहा, "मैं ट्रांसजेंडरों की शिक्षा के लिए काम कर रही हूं. स्कूल के समय का मेरा एक दोस्त ट्रांसजेंडर था और उसके परिवार ने उसे छोड़ दिया था. इसके कारण मुझे इस विषय में सोचने पर मजबूर होना पड़ा. मैं एक अनाथालय और एक गैर सरकारी संस्था (एनजीओ) के साथ काम कर उनके बच्चों की शिक्षा में सहयोग कर रही हूं."
फेमिना मिस इंडिया-2018 पिछली रात मुंबई में आयोजित हुआ, जहां बॉलीवुड व क्रिकेट हस्तियां रेड कार्पेट पर खूबसूरत व ग्लैमरस लुक में नजर आईं. इस मौके पर क्रिकेटर केएल राहुल, इरफान पठान और अभिनेता बॉबी देओल, कुणाल कपूर और मलाइका अरोड़ा प्रतियोगिता के जज पैनल में शामिल थे. फिल्म मेकर करण जौहर और अभिनेता आयुष्मान खुराना ने प्रतियोगिता की मेजबानी की, वहीं अदाकारा करीना कपूर , जैकलिन फर्नांडीस और माधुरी दीक्षित ने समारोह में प्रस्तुति दी. इसके साथ ही इस सौंदर्य प्रतियोगिता में करीना कपूर, जैकलिन फर्नाडीज और माधुरी दीक्षित ने धमाकेदार नृत्य किया, जबकि आयुष्मान खुराना और करण जौहर ने कार्यक्रम की मेजबानी की.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)