Feroz Khan Birth Anniversary: इश्क में बीवी-बच्चों को भी भूल गए थे फिरोज खान, 10 साल बाद लौटे तो पत्नी ने दे दिया था तलाक
Feroz Khan: उनका अंदाज अलहदा रहा. आलम यह था कि वह जो कुछ भी करते, ट्रेंड बन जाता था. बात हो रही है फिरोज खान की, जिन्होंने आज ही के दिन इस दुनिया में पहला कदम रखा था.
Feroz Khan Unknown Facts: 70-80 के दशक में हिंदी सिनेमा की बात हो तो उस जमाने के सबसे स्टाइलिश हीरो में शुमार फिरोज खान का नाम जरूर सामने आता है. 25 सितंबर 1939 के दिन बैंगलोर (अब बेंगलुरु) में जन्मे फिरोज खान का शाही अंदाज आज भी लोगों की जुबां पर रहता है. वह जो कुछ भी करते थे, लोगों के लिए वह ट्रेंड बन जाता था. बेहतरीन एक्टर होने के साथ-साथ उन्होंने निर्माता-निर्देशक की जिम्मेदारी भी बखूबी निभाई. बर्थडे स्पेशल में हम आपको फिरोज खान की जिंदगी के चंद किस्सों से रूबरू करा रहे हैं.
पार्टी में हुआ था पहली नजर वाला प्यार
अपनी अदाकारी से फिल्मों में जान फूंकने में माहिर फिरोज खान की मैरिड लाइफ में उथल-पुथल भरी रही. उन्होंने एक बच्ची की मां से शादी की थी. दरअसल, एक्टिंग करियर शुरू होने के बाद एक पार्टी में उनकी मुलाकात सुंदरी से हुई. दोनों करीब पांच साल तक एक-दूसरे को डेट करते रहे और 1965 में शादी कर ली. फिरोज खान और सुंदरी के दो बच्चे फरदीन खान और लैला खान हुए.
शादीशुदा फिरोज को फिर हुआ इश्क
शादी के कुछ साल बीते ही थे कि फिरोज की जिंदगी में एक और हसीना ने एंट्री कर ली. दरअसल, उनकी मुलाकात एयर होस्टेस ज्योतिका धनराजगिर से हुई. ज्योतिका को देखते ही फिरोज उन पर फिदा हो गए थे. फिरोज की पत्नी सुंदरी को इस अफेयर की खबर मिली तो उन्होंने नाराजगी जताई. ऐसे में फिरोज खान ने पत्नी और बच्चों को छोड़ दिया. इसके बाद वह ज्योतिका के साथ बेंगलुरु में लिव-इन में रहने लगे.
10 साल बाद टूटा यह रिश्ता
फिरोज खान और ज्योतिका करीब 10 साल तक लिव-इन में रहे. ज्योतिका ने बार-बार फिरोज से शादी की बात की, लेकिन हर बार उनकी बात टाल देते थे. इससे नाराज होकर ज्योतिका ने फिरोज खान के साथ अपना रिश्ता खत्म कर लिया और लंदन चली गईं. दरअसल, एक इंटरव्यू में फिरोज खान ने कहा दिया था कि वह ज्योतिका को जानते तक नहीं हैं.
बीवी ने 10 साल बाद लिया 'बदला'
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि ज्योतिका से रिश्ता टूटने के बाद फिरोज खान अपनी पत्नी सुंदरी और बच्चों के पास लौट गए. हालांकि, उनकी पत्नी ने उन्हें माफ नहीं किया. सुंदरी ने फिरोज से मिले धोखे के कारण उन्हें तलाक दे दिया था. 27 अप्रैल 2009 के दिन कैंसर की वजह से फिरोज खान का निधन हो गया.