Feroz Khan Birth Anniversary: फिरोज खान इंडस्ट्री के मोस्ट स्टाइलिश एक्टर्स में से एक थे. अपनी डायलॉग डिलीवरी, गुड लुक्स, चार्मिंग स्टाइल से एक्टर ने फैंस का दिल जीता था. अपनी पहचान बनाने के लिए इंडस्ट्री में एक्टर को काफी स्ट्रगल करना पड़ा था.
वो 1965 में अपनी पहली फिल्म बड़ी हिट फिल्म आरजू के बाद चर्चा में आ गए थे. फिरोज बेंगलुरु से मुंबई आए थे. उस वक्त फिरोज के पास पैसे भी नहीं थे. वो खाली हाथ मुंबई पहुंचे थे. उन्होंने मुंबई में मॉडलिंग में किस्मत आजमाई.
इसके बाद फिरोज को बी-ग्रेड फिल्मों के ऑफर आने लगे थे. फिरोज ने 6 साल तक बी-ग्रेड फिल्मों में काम किया था. फिल्म आरजू के बाद एक्टर की किस्मत बदल गई थी और उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा.
ऐसी रही थी पर्सनल लाइफ
बॉलीवुड शादीज के मुताबिक, एक इंटरव्यू में फिरोज खान ने कहा था, 'जब मैं बेचलर था तो कैसेनोवा था. मुझे अक्सर पार्टीज में बॉलीवुड की गॉर्जियस वुमेन के साथ स्पॉट किया जाता था. मैं महिलाओं को इज्जत के साथ ट्रीट करता था और इसी कारण से मेरी बहुत सारी फीमेल्स फ्रेंड्स थीं. दुर्भाग्य से इस कारण से मुझे वुमेनाइजर का टैग दे दिया गया.'
बता दें कि फिरोज खान ने Sundari से शादी की थी. Sundari की ये दूसरी शादी थी. Sundari को पहली शादी से एक बेटी थी. पार्टी में ही फिरोज Sundari से मिले थे. उन्होंने तीन साल तक डेट किया था और फिर शादी कर ली थी. लेकिन कुछ सालों बाद 1985 में उन्होंने तलाक ले लिया था.
इन फिल्मों में किया एक्टर ने काम
एक्टर ने खून और पानी, राम तेरे कितने नाम, जांबाज, राज कपूर, दयावान, दो वक्त की रोटी, यलगार, प्रेम अगन, कुछ तुम कहो कुछ हम कहें, एक खिलाड़ी एक हसीना, वेलकम जैसी फिल्में की हैं.
ये भी पढ़ें- तलाक की खबरों के बीच ऐश्वर्या राय ने फिर पहनी अपनी शादी की रिंग, वायरल हुई वीडियो