Hrithik Roshan को लगी चोट, बैसाखी लिए दिखे एक्टर तो टेंशन में आए फैंस, गर्लफ्रेंड सबा ने ऐसे किया रिएक्ट
Hrithik Roshan Health: बॉलीवुड के ग्रीक गॉड ऋतिक रोशन को चोट लग गई है. इसकी जानकारी एक्टर ने एक पोस्ट शेयर कर दी है. एक्टर ने एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें वो बैसाखी के सहारे खड़े नजर आ रहे हैं.
Hrithik Roshan Health: ऋतिक रोशन को बॉलीवुड का ग्रीक गॉड कहा जाता है. वो ना सिर्फ अपनी एक्टिंग बल्कि अपने स्टाइल और अपनी फिटनेस को लेकर भी जाने जाते हैं. एक्टर की फिटनेस की तो दुनिया दीवानी हैं. वो अपने वर्कआउट और अपनी फिटनेस पर काफी ज्यादा ध्यान देते हैं. ऋतिक अपने सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपनी लाइफ अपडेट शेयर करते रहते हैं.
ऋतिक रोशन ने हाल ही में जो पोस्ट किया है उसे देखने के बाद उनके फैंस परेशान हो सकते हैं. दरअसल, एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की है. इस तस्वीर में ऋतिक बैसाखी के सहारे खड़े नजर आ रहे हैं. उनके पेट के हिस्से में भी एक बेल्ट लगी हुई है. फोटो में एक्टर कुछ बीमार भी लग रहे हैं. इस पोस्ट के साथ एक्टर ने लिखा है- गुड आफटरनून, आपमें से कितने लोगों को कभी बैसाखी या व्हीलचेयर पर रहने की जरूरत पड़ी और इससे आपको कैसा महसूस हुआ?.
View this post on Instagram
ऋतिक को क्यों पड़ी बैसाखी की जरूरत
इस पोस्ट के साथ एक्टर ने बताया है कि कल उनकी एक मांसपेशी में खिंचाव आ गया था और धीरे-धीरे ये बढ़ गया. बैसाखियां तो बस एक रूपक है अगर आप इसे प्राप्त करते हैं, तो आप इसे प्राप्त करते हैं. अपने कैप्शन में एक्टर ने बताया है कि कैसे कुछ लोग बैसाखी या व्हीलचेयर को इस्तेमाल नहीं करते हैं क्योंकि वो दुनिया को दिखाना चाहते हैं कि वो बहुत स्ट्रॉन्ग हैं. लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए. इस दौरान उन्होंने अपने दादा जी का एक किस्सा शेयर करते हुए बताया कि उन्होंने इसे इस्तेमाल करने से कितना बड़ा नुकसान झेला था.
ऋतिक की चोट देख गर्लफ्रेंड ने यूं जताई चिंता
ऋतिक की पोस्ट पर उनकी गर्लफ्रेंड सबा आजाद ने कमेंट किया है. सबा ने लिखा- मेरे प्यार, तुम बहुत महान हो. इसके अलावा नील नीतीन मुकेश ने कमेंट किया-' गेट वेल सून'. वरुण धवन ने लिखा- जल्दी ही ठीक हो जाओगे. वानी कपूर ने ब्लैक हार्ट कमेंट किया है. वहीं, एक्टर के फैंस भी उनकी जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहे हैं.
इस फिल्म में नजर आएंगे ऋतिक रोशन
वर्क फ्रंट की बात करें तो, ऋतिक रोशन हाल ही में फिल्म फाइटर में नजर आए थे. इस फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण भी दिखाई दी थी. ये फिल्म 25 जनवरी को थिएटर्स में रिलीज हुई थी. वहीं, अब एक्टर वॉर 2 में नजर आने वाले हैं.
यह भी पढ़ें: कश्मीर की वादियों में अपना वैलेंटाइन डे मना रहें Aishwarya Sharma और Neil Bhatt, शेयर किया खूबसूरत पलों का वीडियो