Fighter Advance Booking Day 2: 'वॉर' और 'पठान' फेम डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की लेटेस्ट डायरेक्शनल फिल्म 'फाइटर' 2024 की पहली बड़ी एक्शन फिल्म है. 'फाइटर' बीते दिन यानी 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. दमदार कलाकारों और हिटमेकर निर्देशक की इस फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार था. वहीं सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद 'फाइटर' को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला और इसकी ओपनिंग भी शानदार रही. वहीं फिल्म की रिलीज के दूसरे दिन गणतंत्र दिवस की छुट्टी है और ऐसे में 'फाइटर' के लिए जमकर एडवांस बुकिंग हुई है. चलिए यहां जानते हैं फिल्म ने दूसरे दिन के लिए एडवांस बुकिंग में कितना कलेक्शन कर लिया है?
'फाइटर' की दूसरे दिन के लिए कैसी है एडवांस बुकिंग रिपोर्ट
कईं सालों से गणतंत्र दिवस की छुट्टी फिल्म कैलेंडर में सबसे जरूरी दिनों में से एक रही है. सिद्धार्थ आनंद की शाहरुख खान स्टारर लास्ट रिलीज फिल्म 'पठान' भी 25 तारीख को रिलीज हुई थी.इस फिल्म ने 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के मौके पर 70.50 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं 'फाइटर' से भी उम्मीद की जा रही है कि फिल्म रिप्ब्लिक डे पर छप्परफाड़ कमाई करेगी. फिल्म के एडवांस बुकिंग रिपोर्ट देखकर लग रहा है कि 'फाइटर' के लिए गणतंत्र दिवस की छुट्टी फायदेमंद रहेगी. वहीं 'फाइटर' के दूसरे दिन के लिए एडवांस बुकिंग के आंकड़ों की बात करें तो सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक
- दूसरे दिन के लिए 'फाइटर' के हिंदी 2D में 1 लाख 89 हजार 310 टिकटों की सेल हुई है.
- हिंदी 3D में 'फाइटर' के 2 लाख 4 हजार 429 टिकटों की एडवांस बुकिंग हुई है.
- हिंदी IMAX 3D में फिल्म के 15 हजार 43 टिकटों की प्री सेल हुई है.
- हिंदी 4DX 3D में 'फाइटर' के 5 हजार 161 टिकटों की एडवांस बुकिंग हुई है
- ICE 3D में 'फाइटर' के 300 टिकट बिके हैं
- IMAX 2D में 'फाइटर' के 425 टिकटो की प्री सेल हुई है.
- दूसरे दिन के लिए 'फाइटर' के कुल 4 लाख 14 हजार 668 टिकटों की एडवांस बुकिंग हो चुकी है.
- इसी के साथ 'फाइटर' ने दूसरे दिन की एडवांस बुकिंग में 13 करोड़ 12 लाख का कलेक्शन कर लिया है.
'फाइटर' के दूसरे दिन बंपर कमाई की उम्मीद
'फाइटर' ने दूसरे दिन के लिए एडवांस बुकिंग में 13 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. ऐसे में ऋतिक दीपिका की इस फिल्म के गणतंत्र दिवस की छुट्टी के दिन बंपर कमाई करने की उम्मीद की जा रही है. वहीं फिल्म की पहले दिन की कमाई की बात करें तो सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 'फाइटर' ने 22 करोड़ के कलेक्शन के साथ ओपनिंग की है.
'फाइटर' एरियल एक्शन फिल्म है
सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित, "फाइटर" एक एरियल एक्शन फिल्म है जो 2019 के पुलवामा हमलों और उसके बाद भारतीय वायु सेना द्वारा बालाकोट एयर स्ट्राइक पर बेस्ड है. फिल्म में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण के साथ अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर, संजीदा शेख, अक्षय ओबेरॉय, तलत अजीज और आशुतोष राणा ने अहम रोल प्ले किया है. यह फिल्म गणतंत्र दिवस 2024 से एक दिन पहले 25 जनवरी को दुनिया भर में रिलीज हुई है.