Fighter Advance Booking Day 6: मंगलवार को ‘फाइटर’ करेगी बंपर कमाई! जानें- कैसी है ऋतिक-दीपिका की फिल्म की छठे दिन की एडवांस बुकिंग रिपोर्ट
Fighter Advance Booking: ऋतिक रोशन स्टारर लेटेस्ट रिलीज ‘फाइटर’ की कमाई में सोमवार को गिरावट दर्ज की गई. वहीं मंगलवार की एडवांस बुकिंग में भी फिल्म कुछ खास कलेक्शन नहीं कर पाई है
Fighter Advance Booking Day 6: ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर ‘फाइटर’ को हर तरफ से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. दर्शकों को फिल्म के होश उड़ा देने वाले एरियल एक्शन काफी पसंद आ रहे हैं तो वहीं फिल्म में पहली बार दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन की केमिस्ट्री की भी खूब तारीफ हो रही है. ऐसे में ‘फाइटर’ को देखने के लिए सिनेमाघरों में बड़ी संख्या में ऑडियंस पहुंच रहे हैं. इस फिल्म ने रिलीज होने के महज चार दिनों में ही 100 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर लिया था. हालांकि पांचवें दिन फिल्म की कमाई में गिरावट देखी गई. चलिए यहां जान लेते हैं ‘फाइटर’ के छठे दिन यानी मंगलवार की एडवांस बुकिंग रिपोर्ट कैसी है?
‘फाइटर’ की छठे दिन की कितनी हुई है एडवांस बुकिंग
पठान फेम डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी ‘फाइटर’ सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है. इस देशभक्ति से लबरेज फिल्म ने ऑडियंस का दिल जीत लिया है. इसी के साथ शुरुआती चार दिनों में ‘फाइटर’ ने 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर इतिहास रच दिया. हालांकि पांचवें दिन यानी पहले मंडे को फिल्म की एडवांस बुकिंग से लेकर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन तक में काफी गिरावट दर्ज की गईं. वहीं अब ‘फाइटर’ की छठे दिन यानी पहले मंगलवार की एडवांस बुकिंग की रिपोर्ट आ गई है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक
- छठे दिन के लिए 'फाइटर' के हिंदी 2D में 64 हजार 968 टिकटों की प्री सेल हुई है.
- हिंदी 3D में 'फाइटर' के 34 हजार 430 टिकटों की एडवांस बुकिंग हुई है.
- हिंदी IMAX 3D में फिल्म के 1 हजार 120 टिकटों की प्री सेल हुई है.
- हिंदी 4DX 3D में 'फाइटर' के 842 टिकटों की एडवांस बुकिंग हुई है
- ICE 3D में 'फाइटर' के 33 टिकट बिके हैं
- छठे दिन के लिए 'फाइटर' के देशभर में कुल 1 लाख 1 हजार 393 टिकटों की एडवांस बुकिंग हो चुकी है.
- इसी के साथ 'फाइटर' ने छठे दिन की एडवांस बुकिंग में 1 करोड़ 87 लाख का कलेक्शन कर लिया है
‘फाइटर’ ने अब तक कितनी कर ली कमाई
‘फाइटर’ ने रिलीज के पहले दिन 22.5 करोड़ से ओपनिंग की थी, वहीं रिलीज के पांच दिनों में फिल्म ने घरेलू बाजार में 126.50 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. वहीं वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने 209.54 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. अब देखने वाली बात ये है कि मंगलवार को फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा परफॉर्म कर पाती है.
‘फाइटर’ का रनटाइम कितना है?
‘फाइटर’ का रन टाइम 2 घंटे 46 मिनट है. केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने भी फिल्म को यू/ए सर्टिफिकेट दिया है.फिल्म में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण के अलावा अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर, अक्षय ओबेरॉय, संजीदा शेख, तलत अजीज, प्रदुम शुक्ला और प्रदुम जयकर अहम भूमिका में हैं. यह फिल्म सिद्धार्थ आनंद के साथ ऋतिक और दीपिका की तीसरी फिल्म है. ऋतिक ने पहले फिल्म निर्माता के साथ बैंग बैंग और वॉर में काम किया था. दीपिका ने उनके साथ बचना ऐ हसीनों और पठान में काम किया था।