Fighter Advance Booking Day 2: दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की ‘फाइटर’ (Fighter) फाइनली 25 जनवरी यानी आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म को फैंस बेसब्री से इंतजर कर रहे थे. ऐसे में फिल्म की पहले दिन के लिए बंपर एडवांस बुकिंग भी हुई थी. ‘फाइटर’ के  शुरुआती दिन के लिए 2 लाख 70 हजार से ज्यादा टिकटों की प्री सेल हुई थी और इससे फिल्म ने रिलीज से पहले ही 8.4 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था. चलिए यहां जानते हैं ‘फाइटर’ की डे 2 के लिए यानी रिप्ब्लिक डे पर कितनी एडवांस बुकिंग हुई है?


‘फाइटर’ की दूसरे दिन के लिए कितनी हुई एडवांस बुकिंग
‘फाइटर’ को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म को क्रिटक्स और ऑडियंस से शानदार रिव्यू मिला है. इसी के साथ फिल्म की दूसरे दिन के लिए भी बंपर एडवांस बुकिंग हुई है. बता दें कि ‘फाइटर’ 25 जनवरी को वर्किंग डे पर रिलीज हुई थी वहीं दूसरे दिन गणतंत्र दिवस की छुट्टी पड़ रही है ऐसे में फिल्म की अच्छी खासी प्री टिकट सेल हो गई है. वहीं अब फिल्म के दूसरे दिन की एडवांस बुकिंग के आंकड़े भी आ गए हैं. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक



  • ‘फाइटर’ के दूसरे दिन के लिए 2D में अब तक 81 हजार 367 टिकटों की एडवांस बुकिंग हो चुकी है

  • 3D के लिए अब तक 91 हजार 178 टिकटों की सेल हुई है.

  • IMAX 3D के लिए अब तक 9 हजार 977 टिकटों की एडवांस बुकिंग हुई है

  • 4DX 3D के लिए 2 हजार 611 टिकटों की प्री सेल हुई है

  • ICE 3D के लिए 135 टिकटों की एडवांस बुकिंग हुई है

  • IMAX 2D के लिए 279 टिकटो की प्री सेल हुई है.

  • इसी के साथ देश भर में ‘फाइटर’ के दूसरे दिन के लिए अब तक 1 लाख 85 हजार 547 टिकटों की एडवांस बुकिंग हो चुकी है.

  • ‘फाइटर’ ने दूसरे दिन की एडवांस बुकिंग में अब तक 5.94 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.


'फाइटर' ने पहले दिन कितनी कर ली कमाई? 
'फाइटर' नॉन हॉलीडे पर रिलीज हुई है. ऐसे में फिल्म का कलेक्शन भी उसी के मुताबिक रहा है. सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपो्र्ट के मुताबिक  'फाइटर' अपने रिलीज के पहले दिन 25 करोड़ की ओपनिंग कर सकती है. हालांकि ये शुरुआती आंकड़ें हैं ऑफिशियल नंबर्स आने के बाद इनमें कुछ बदलाव हो सकता है. वहीं 'फाइटर' ओपनिंग डे कलेक्शन के मामले में सिद्धार्थ आनंद की पिछली ब्लॉकबस्टर शाहरुख खान स्टार पठान से काफी पीछे रह गई है. दिलचस्प बात ये है कि पठान भी पिछले साल 25 जनवरी को ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई और इसने पहले दिन 57 करोड़ की शानदार ओपनिंग की थी. ऐसे में 'फाइटर' की ओपनिंग डे की कमाई पठान से आधी से भी कम है. 

गणतंत्र दिवस की छुट्टी पर 'फाइटर' करेगी बंपर कमाई!
'फाइटर' की पहले दिन की कमाई बेशक 25 करोड़ रुपये रही है और इसकी एक वजह इसके नॉन हॉलीडे के दिन रिलीज होना भी है. हालांकि मेकर्स को उम्मीद है कि गणतंत्र दिवस के मौके पर इसकी कमाई में जबरदस्त उछाल आएगा और ये बंपर कमाई करेगी. फिल्म के वीकेंड तक 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने की उम्मीद की जा रही है. 


ये भी पढ़ें: जब विक्की जैन की मां ने की अंकिता के पापा को लेकर नेशनल टीवी पर बात, जर्नी वीडियो देख गुस्से में आईं पवित्र रिश्ता एक्ट्रेस