Fighter: 'पठान' और 'वॉर' नहीं लेकिन 'फाइटर' ने साल 2023 की OMG 2 सहित इन 10 फिल्मों के ओपनिंग डे का तोड़ा रिकॉर्ड, चेक करें लिस्ट
Fighter: ऋतिक रोशन की फिल्म ‘फाइटर’ की पहले दिन की कमाई बेशक 'पठान' और 'वॉर' के ओपनिंग डे कलेक्शन से कम रही है लेकिन इस फिल्म ने साल 2023 की 10 फिल्मों को मात दे दी है.
Fighter Box Office Collection: ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की मच अवेटेड फिल्म ‘फाइटर’ गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले यानी 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म को पहले दिन दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला और सिनेमाघरों में ‘फाइटर’ को देखने के लिए ऑडियंस की भारी भीड़ भी नजर आई. इसी के साथ ‘फाइटर’ ने शानदार ओपनिंग की. हालांकि जहां ‘फाइटर’ पठान और वॉर के ओपनिंग डे कलेक्शन की आधी कमाई भी नहीं कर पाई वहीं ऋतिक की लेटेस्ट रिलीज ने साल 2023 की कईं फिल्मों के पहले दिन के कलेक्शन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया.
‘फाइटर’ ऋतिक रोशन के करियर की 5वीं हाईएस्ट ओपनर है
एरियल एक्शन फिल्म ‘फाइटर’ की रिलीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार था. वहीं जैसे ही ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई वैसे ही इसे देखने के लिए थिएटर्स में खूब ऑडियंस भी पहुंची. इसी के साथ फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की. फिल्म को ओपनिंग डे कलेक्शन की बात करें तो सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘फाइटर’ ने रिलीज के पहले दिन 22 करोड़ का कलेक्शन किया है.
इसी के साथ ये फिल्म ऋतिक के करियर की 5वीं हाईएस्ट ओपनर बन गई है. ऋतिक की वॉर (53.35 करोड़) कलेक्शन के साथ टॉप पर है. दूसरे नंबर पर बैंग बैंग (27.54 करोड़) है, तीसरे नंबर पर कृष 3 (25य50 करोड़ ) और चौथे नंबर पर अग्निपथ (23 करोड़) है.
View this post on Instagram
‘फाइटर’ ने साल 2023 की इन फिल्मों के ओपनिंग डे कलेक्शन को दी मात
‘फाइटर’ की ओपनिंग (22 करोड़) बेशक पठान (57 करोड़) और वॉर (53.35 करोड़) सहित कईं फिल्मों से कम रही है लेकिन इस फिल्म ने साल 2023 की कईं फिल्मों के पहले दिन की कमाई के रिकॉर्ड को चकनाचूर कर दिया है.
बॉलीवुड हंगामा के डेटा के मुताबिक ‘फाइटर’ ने जिन फिल्मों का ओपनिंग डे कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ा है. उनमें तू झूठी मैं मक्कार (15.73 करोड़), भोला (11.20 करोड़), रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (11.10 करोड़), ड्रीम गर्ल 2 (10.69 करोड़), ओएमजी 2 (10.26 करोड़), सत्यप्रेम की कथा (9.25 करोड़), फुकरे 3 (8.82 करोड़), द केरल स्टोरी (8.05 करोड़), शहजादा (6 करोड़) और सैम बहादुर (5.7 करोड़) शामिल हैं.
‘फाइटर’ स्टार कास्ट
बता दें कि ‘फाइटर’ का डायरेक्शन सिद्धार्थ आनंद ने किया है. इस फिल्म में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण के अलावा अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर, संजीदा शेख और अक्षय ओबेरॉय सहित कईं कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है. ‘फाइटर’ भारतीय वायु सेना के सर्वश्रेष्ठ पायलटों की कहानी है जो देश को बचाने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं. ये फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है.
ये भी पढ़ें: Republic Day 2024: देशभक्ति के रंग में रंगा बॉलीवुड, अक्षय कुमार सहित सितारों ने दी गणतंत्र दिवस की ढेर सारी बधाइयां