Fighter Box Office Collection Day 1: अपनी ही फिल्मों का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए ऋतिक रोशन, 'फाइटर' ने ओपनिंग डे पर की इतनी कमाई
Fighter BO Collection: फाइटर का पहले दिन का कलेक्शन सामने आ गया है. ऋतिक रोशन की ये फिल्म उनकी बाकी फिल्मों का ओपनिंग डे का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई है.
Fighter Box Office Collection Day 1: ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म फाइटर सिनेमाघरों पर रिलीज हो चुकी है. पहली बार ऑडियन्स को इस फिल्म में एरियर एक्शन देखने को मिला है. फाइटर को क्रिटिक और ऑडियन्स दोनों का ही अच्छा रिस्पॉन्स मिला है लेकिन फिल्म से कमाई में बहुत उम्मीद की जा रही थी. इस उम्मीद पर ऋतिक की फाइटर खरी नहीं उतर पाई है. इतना ही नहीं फाइटर ने ऋतिक ने आखिरी रिलीज हुई फिल्मों का रिकॉर्ड भी नहीं तोड़ा है.
फाइटर में ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण के साथ अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर और अक्षय ओबेरॉय अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. फिल्म एक्शन से भरपूर है और पाकिस्तान को उसके घर में घुसकर मारने की कहानी दिखाई गई है. फाइटर ने पहले दिन जो कलेक्शन किया है वो दूसरे दिन छुट्टी की वजह से बढ़ सकता है. वर्ड ऑफ माउथ का भी फिल्म के कलेक्शन पर असर पड़ता है.
पहले दिन किया इतना बिजनेस
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फाइटर ने पहले दिन सिर्फ 22 करोड़ की कमाई की है. फिल्म से 30 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन करने की उम्मीद की जा रही थी हालांकि ऐसा हुआ नहीं. वीकेंड पर फिल्म अच्छा कलेक्शन कर सकती है.
नहीं तोड़ पाए वॉर का रिकॉर्ड
ऋतिक रोशन फाइटर के साथ ओपनिंग डे पर अपनी ही फिल्मों का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए हैं. उनकी फिल्म वॉर ने ओपनिंग डे पर 53 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं बैंग बैंग की बात करें तो इसने भी 27 करोड़ की कमाई की थी. कृष 3 ने पहले दिन 23.50 करोड़ और अग्निपथ ने 23 करोड़ का कलेक्शन किया था. ऋतिक अपनी कई फिल्मों के कलेक्शन का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए हैं. अब देखना होगा कि फाइटर ओवरऑल कलेक्शन अच्छा करके इन फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ पाती है या नहीं.
खाड़ी देशों में रिलीज नहीं हुई फिल्म
फाइटर के कलेक्शन पर कई तरह से फर्क पड़ा है. इसे खाड़ी देशों में रिलीज करने की इजाजत नहीं मिली थी. सेंसर कारणों के चलते भारत और पाक की पृष्ठभूमि पर बनी इस फिल्म को रिलीज करने से मना कर दिया गया था. फाइटर सिर्फ यूएई में रिलीज हुई है.
ये भी पढ़ें: देशभक्ति का जुनून भरती हैं बॉलीवुड की ये फिल्में, इन OTT प्लेटफॉर्म पर मिलेंगी ये बेहतरीन कहानियां