Fighter Box Office Collection Day 1 Prediction: ऋतिक रोशन की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'फाइटर' बड़े पर्दे पर रिलीज के लिए तैयार है. दर्शकों को फिल्म का काफी समय से इंतजार था और फिल्म के ट्रेलर ने उनकी एक्साइटमेंट को और भी बढ़ा दिया है. वहीं 'फाइटर' के गाने शेर खुल गए और इश्क जैसा कुछ को भी फैंस ने काफी पसंद किया. अब 'फाइटर' रिपब्लिक डे के मौके पर 25 जनवरी, 2024 को थिएटर्स में दस्तक देने के लिए तैयार है और फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन प्रीडिक्शन भी सामने आ गया है.


कोइमोई की रिपोर्ट की मानें तो ऋतिक रोशन स्टारर एक्शन फिल्म 'फाइटर' पहले दिन 25 से 30 करोड़ का कारोबार कर सकती है. अगर फिल्म 25 करोड़ का आंकड़ा पार करती है तो ये ऋतिक की फिल्म 'कृष 3' का ओपनिंग रिकॉर्ड तोड़ देगी. वहीं अगर 'फाइटर' 27 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन करती है तो ऋतिक रोशन की सेकेंड हाइएस्ट ओपनिंग फिल्म 'बैंग-बैंग' का रिकॉर्ड तोड़ सकती है जिसने 27.54 करोड़ रुपए कमाए थे.






दूसरी हाइएस्ट ओपनर बन सकती है 'फाइटर'!
रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है 'फाइटर' ऋतिक रोशन के करियर की दूसरी हाइएस्ट ओपनर बन सकती है. बता दें कि पहले नंबर पर अब भी वॉर है जिसने रिलीज के दिन 53.35 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. 


ऋतिक रोशन की हाइएस्ट ओपनिंग करने वाली फिल्में
वॉर
- 53.35 करोड़
बैंग बैंग- 27.54 करोड़
कृष 3- 25.50 करोड़
अग्निपथ- 23 करोड़
सुपर 30- 11.83 करोड़
काबिल - 10.43 करोड़
विक्रम वेधा- 10.58 करोड़
पतंगें- 10 करोड़
जिंदगी ना मिलेगी दोबारा - 8 करोड़
कृष- 6 करोड़


'फाइटर' की स्टारकास्ट
'फाइटर' एक एक्शन फिल्म है जिसे सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में ऋतिक के साथ दीपिका पादुकोण की शानदार केमिस्ट्री देखने को मिलेगी. 'फाइटर' के अलावा दीपिका के पास रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन भी पाइपलाइन में है. वहीं अनिल कपूर और करण सिंह ग्रोवर भी 'फाइटर' का हिस्सा हैं. 


ये भी पढ़ें: Guntur Kaaram Box Office Collection Day 3 Worldwide: दुनियाभर में 'गुंटूर कारम'की छप्परफाड़ कमाई! 200 करोड़ के इतने करीब पहुंची महेश बाबू की फिल्म