Fighter Box Office Collection Day 11: बॉक्स ऑफिस पर ‘फाइटर’ की चांदी, सेकंड संडे हुई बंपर कमाई, जानें 11वें दिन का कलेक्शन
Fighter Box Office Collection: ‘फाइटर’ की कमाई में इस वीकेंड पर अच्छा खासा उछाल आया है. फिल्म ने शनिवार के बाद अब दूसरे रविवार को भी शानदार कलेक्शन किया है.
![Fighter Box Office Collection Day 11: बॉक्स ऑफिस पर ‘फाइटर’ की चांदी, सेकंड संडे हुई बंपर कमाई, जानें 11वें दिन का कलेक्शन Fighter Box Office Collection Day 11 Hrithik Roshan Film eleventh day Second Sunday collection net in India Fighter Box Office Collection Day 11: बॉक्स ऑफिस पर ‘फाइटर’ की चांदी, सेकंड संडे हुई बंपर कमाई, जानें 11वें दिन का कलेक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/04/3b63a3b17ad95b7b554b6bbd82d2999c1707068445079209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Fighter Box Office Collection Day 11: ऋतिक रोशन स्टारर ‘फाइटर’ 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस एरियल एक्शन फिल्म को ऑडियंस से शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. हालांकि फिल्म की उम्मीद के मुताबिक ओपनिंग नहीं रही लेकिन इसने रिलीज के पहले हफ्ते में अच्छा खासा कलेक्शन कर लिया है. इस बीच फिल्म का कमाई में उतार-चढ़ाव भी देखा गया. चलिए यहां जानते हैं ‘फाइटर’ ने रिलीज के 11वें दिन कितनी कमाई की है?
‘फाइटर’ ने रिलीज के 11वें दिन कितना कलेक्शन किया?
‘फाइटर’ सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है. देशभक्ति से लबरेज इस फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है.फिल्म की शानदार कहानी से लेकर ऋतिक-दीपिका की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री तक दर्शकों को काफी पसंद आई है और इसी के साथ इस फिल्म ने शानदार कलेक्शन भी कर लिया है. फिल्म की कमाई की बात करें तो ‘फाइटर’ ने 22.5 करोड़ से खाता खोला था.
फिल्म की एक हफ्ते की कमाई 146.5 करोड़ रही है. वहीं अब ‘फाइटर’ रिलीज के दूसरे हफ्ते में है. फिल्म के 9वें दिन का कलेक्शन 5.75 करोड़ रहा. वहीं 10वें दिन यानी दूसरे शनिवार ‘फाइटर’ की कमाई में 82.61 फीसदी का उछाल आया और इसने 10.5 करोड़ का कलेक्शन किया. वही अब इस फिल्म की 11वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘फाइटर’ ने रिलीज के 11वें दिन यानी दूसरे रविवार को 13.00 करोड़ का कलेक्शन किया है.
- इसी के साथ इस फिल्म का 11 दिनों का कुल कलेक्शन अब 175.75 करोड़ रुपये हो गया है.
‘फाइटर’ ने वर्ल्डवाइड कितनी कर ली है कमाई?
‘फाइटर’ का देश ही नहीं पूरी दुनिया में धमाल मचा हुआ है. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 36.04 करोड़ से खाता खोला था. ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन ने ‘फाइटर’ की वर्ल्डवाइड कलेक्शन के आंकड़े शेयर किए हैं. इसके मुताबिक फिल्म ने रिलीज के 10वें दिन 15.19 करोड़ की कमाई की थी. वहीं फिल्म के 10 दिनों के वर्ल्डवाइड कलेक्शन के आंकड़े 287.70 करोड़ हो गए हैं. वहीं ‘फाइटर’ के 11वें दिन 300 करोड़ का आंकड़ा छूने की उम्मीद है.
#Fighter WW Box Office
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) February 4, 2024
#HrithikRoshan - #DeepikaPadukone's Fighter JUMPS on 2nd Saturday.
CROSSES ₹275 cr gross mark.
Day 1 - ₹ 36.04… pic.twitter.com/0ZFgCjfQqo
‘फाइटर’ स्टार कास्ट
सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित, यह फिल्म पुलवामा हमले के बाद बालाकोट हवाई हमले के साथ-साथ 2019 के भारत-पाकिस्तान सीमा संघर्ष पर फोकस्ड है. इस फिल्म में ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर और अक्षय ओबेरॉय प्रमुख भूमिकाओं में हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)