Fighter Box Office Collection Day 12: मंडे कलेक्शन में बॉक्स ऑफिस पर 'फाइटर' की क्रैश लैंडिंग! रुलाने वाली है फिल्म के 12वें दिन की कमाई
Fighter Box Office Collection Day 12: मंडे को 'फाइटर' की कमाई में भारी गिरावट आ गई है. फिल्म ने पिछले दो दिनों में अच्छा बिजनेस किया था. हालांकि वर्किंग डे में फिल्म काफी पिछड़ गई है.
![Fighter Box Office Collection Day 12: मंडे कलेक्शन में बॉक्स ऑफिस पर 'फाइटर' की क्रैश लैंडिंग! रुलाने वाली है फिल्म के 12वें दिन की कमाई Fighter Box Office Collection Day 12 Hrithik roshan starrer india net collection second monday Fighter Box Office Collection Day 12: मंडे कलेक्शन में बॉक्स ऑफिस पर 'फाइटर' की क्रैश लैंडिंग! रुलाने वाली है फिल्म के 12वें दिन की कमाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/05/8adcb0170070e2572ecca6d30ec015341707148343509646_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Fighter Box Office Collection Day 12: ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म 'फाइटर' 25 जनवरी को पर्दे पर उतरी थी. फिल्म अपनी रिलीज के पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर दमदार कमाई कर रही है. फिल्म हर रोज करोड़ों रुपए कमा रही है और अब अपने वर्ल्डवाइड कलेक्शन के साथ फिल्म ने अपना बजट भी निकाल लिया है. लेकिन अब मंडे को 'फाइटर' का कारोबार काफी कम होता दिख रहा है.
'फाइटर' ने पिछले दो दिनों, वीकेंड में अच्छा बिजनेस किया था. वहीं मंडे को फिल्म की कमाई में भारी गिरावट आ गई है. सैकनिल्क की शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक 'फाइटर' ने मंडे को सिर्फ 2.21 करोड़ रुपए का कारोबार किया है और इसी के साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का अब तक का कुल कलेक्शन 177.46 करोड़ रुपए हो गया है.
Day 1 | ₹ 22.5 करोड़ |
Day 2 | ₹ 39.5 करोड़ |
Day 3 | ₹ 27.5 करोड़ |
Day 4 | ₹ 29 करोड़ |
Day 5 | ₹ 8 करोड़ |
Day 6 | ₹ 7.5 करोड़ |
Day 7 | ₹ 6.5 करोड़ |
Day 8 | ₹ 6 करोड़ |
Day 9 | ₹ 5.75 करोड़ |
Day 10 | ₹ 10.5 करोड़ |
Day 11 | ₹ 12.5 करोड़ |
Day 12 | ₹ 12.5 करोड़ (शुरुआती आंकड़े) |
कुल | ₹ 177.46 करोड़ |
'फाइटर' की स्टारकास्ट
'फाइटर' एक एरियल एक्शन फिल्म है जिसमें ऋतिक रोशन लीड रोल में हैं. फिल्म में उन्होंने शमशेर पठानिया का किरदार निभाया है. उनके साथ मीनल राठौड़ के रोल में दीपिका पादुकोण की केमिस्ट्री दिखाई गई है. सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी फिल्म में अनिल कपूर और करण सिंह ग्रोवर भी अहल रोल में दिखाई दिए हैं.
View this post on Instagram
300 करोड़ क्लब का हिस्सा बनी फिल्म
बता दें कि कई रिपोर्ट्स के मुताबिक 'फाइटर' का बजट 250 करोड़ है और फिल्म बहुत पहले ही अपनी लागत निकाल चुकी है. 'फाइटर' ने दुनियाभर में 300 करोड़ से ज्यादा नोट कमाए है और इसी के साथ 300 करोड़ क्लब का हिस्सा बनने वाली ये ऋतिक रोशन की चौथी फिल्म है. फिल्म ने 11 दिनों में वर्ल्डवाइड 306.16 करोड़ रुपए कमा लिए हैं.
ये भी पढ़ें: 'कभी-कभी मुझ पर चिल्ला पड़ती हैं...', तलाक के बाद किरण राव के साथ काम करने पर आमिर खान का खुलासा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)