Fighter Box Office Collection Day 21: ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की ‘फाइटर’ सिनेमाघरों में डटी हुई है. रिलीज के शुरुआती चार दिन में फिल्म ने अच्छा कलेक्शन किया लेकिन इसके बाद ‘फाइटर’ की कमाई का ग्राफ गिरता चला गया. फिल्म से काफी उम्मीदें थीं लेकिन रिलीज के बाद इसकी बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस निराशाजनक रही. चलिए यहां जानते हैं ‘फाइटर’ ने रिलीज के 21वें दिन कितना कलेक्शन किया है?
‘फाइटर’ ने रिलीज के 21वें दिन कितनी कमाई की?
‘फाइटर’ गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले यानी 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. जबरदस्त एरियल एक्शन और देशभक्ति की शानदार कहानी के साथ ऋतिक-दीपिका की शानदार केमिस्ट्री वाली इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. रिलीज के बाद फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से पॉजिटिल रिव्यू मिला लेकिन कमाई के मामले में ‘फाइटर’ फिसड्डी साबित हुई है.
फिल्म को रिलीज हुए 21 दिन यानी तीन हफ्ते हो चुके हैं और ये अपनी लागत भी नहीं वसूल पाई है. ‘फाइटर’ की कमाई की बात करें तो इस फिल्म ने 22.5 करोड़ से ओपनिंग की थी. इसके बाद ‘फाइटर’ का पहले हफ्ते का कारोबार 146.5 करोड़ रुपये रहा था और दूसरे हफ्ते फिल्म की कमाई 41 करोड़ रुपये रही .वहीं रिलीज के तीसरे मंडे फिल्म ने 1.15 करोड़ कमाए और तीसरे मंगलवार यानी 20वें दिन फिल्म ने 1.1 करोड़ की कमाई की. वहीं अब फिल्म की रिलीज के 21वें दिन यानी तीसरे बुधवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘फाइटर’ ने रिलीज के 21वें दिन यानी तीसरे बुधवार को 1.74 करोड़ का कलेक्शन किया है.
- इसी के साथ ‘फाइटर’ का 21 दिनों का कुल कलेक्शन अब 200.89 करोड़ रुपये हो गया है.
‘फाइटर’ ने वर्ल्डवाइड कितनी कर ली है कमाई?
‘फाइटर’ दुनियाभर में अच्छा परफॉर्म कर रही है और इसी के साथ फिल्म ने अच्छा कलेक्श भी कर लिय़ा है. ‘फाइटर’ की वर्ल्डवाइड कमाई की बात करें तो सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने रिलीज के 20 दिनों में दुनियाभर में 334.00 करोड़ की कमाई कर ली है. वहीं 21वें दिन फिल्म 335 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगी.
‘फाइटर’ की स्टारकास्ट है दमदार
‘फाइटर’ का निर्देशन साल 2023 की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पठान' के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने किया है. फिल्म में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण ने लीड रोल निभाया है. वहीं फिल्म में अनिल कपूर, अक्षय ओबेरॉय, करण सिंह ग्रोवर और संजीदा शेख ने भी अहम रोल प्ले किया है. ‘फाइटर’ में ऋषभ साहनी ने विलेन की दमदार भूमिका निभाई है.