Fighter Box Office Collection Day 23: ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर ‘फाइटर’ सिनेमाघरों में साल की शुरुआत में 25 जनवरी को रिलीज हुई थी. फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला लेकिन ओपनिंग वीकेंड के बाद ही फिल्म का बिजनेस लड़खड़ा गया और इसकी कमाई फिर रफ्तार नहीं पकड़ आई. हालांकि ‘फाइटर’ ने 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है लेकिन अब इसकी हालत काफी बुरी हो चुकी है. चलिए यहां जानते हैं ‘फाइटर’ ने रिलीज के 23वें दिन कितना कलेक्शन किया?
‘फाइटर’ ने 23वें दिन कितनी की कमाई?
‘फाइटर’ में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण ने पहली बार स्क्रीन शेयर की है. दोनों की केमिस्ट्री को फैंस ने काफी पसंद किया है. वहीं फिल्म के एरियल एक्शन को देख फैंस के होश उड़ गए. हालांकि फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस उम्मीदों के मुताबिक नहीं रही. इस फिल्म का क्रेज शुरुआती चार दिनों में ही दिखा इसके बाद ‘फाइटर’ बॉक्स ऑफिस पर ठंडी पड़ती चली गई और इसकी कमाई का ग्राफ ऊपर नहीं उठ सका. फिल्म अब बॉक्स ऑफिस पर कछुए की रफ्तार से आगे बढ़ रही है.
‘फाइटर’ के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 22.5 करोड़ से ओपनिंग की थी और पहले हफ्ते ‘फाइटर’ ने 146.5 करोड़ कमाए. दूसरे वीके में फिल्म का कलेक्शन 41 करोड़ रहा. वहीं तीसरे हफ्ते में ‘फाइटर’ ने 14.2 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं अब ये फिल्म रिलीज के चौथे हफ्ते में पहुंच चुकी है और इसके चौथे शुक्रवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘फाइटर’ ने रिलीज के चौथे शुक्रवार को 85 लाख की कमाई की है.
- इसी के साथ ‘फाइटर’ का 23 दिनों का कुल कलेक्शन अब 202.55 करोड़ रुपये हो गया है.
‘फाइटर’ के लिए वर्ल्डवाइड 400 करोड़ कमाना मुश्किल!
‘फाइटर’ की उड़ान अब वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर भी धीमी होती जा रही है. फिल्म के कलेक्शन में गिरावट दर्ज की जा रही है. वहीं ‘फाइटर’ के दुनियाभर में कलेक्शन की बात करें तो सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने रिलीज के 22 दिनों में वर्ल्डवाइड 338.00 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. वहीं 23वें दिन ‘फाइटर’ के 340 करोड़ का आंकड़ा छूने की उम्मीद है. हालांकि फिल्म की कमाई की रफ्तार देखते हुए इसके वर्ल्डवाइड 400 करोड़ का आंकड़ा पार करना मुश्किल लग रहा है.
‘फाइटर’ स्टार कास्ट
‘फाइटर’ में दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन ने लीड रोल प्ले किया है. फिल्म का डायरेक्शन सिद्धार्थ आनंद ने किया है. वहीं ‘फाइटर’ के सपोर्टिंग कलाकारों में अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर, अक्षय ओबेरॉय और संजीदा शेख शामिल है.