Fighter Box Office Collection Day 26: 'फाइटर' का बॉक्स ऑफिस पर अब खेल खत्म , लाखों कमाने में भी छूटे पसीने, 26वें दिन का कलेक्शन शॉकिंग
Fighter Box Office Collection: 'फाइटर' ने चौथे वीकेंड पर एक बार फिर ऊंची उड़ान भरी और अच्छा कलेक्शन किया. हालांकि चौथे मंडे ये फिल्म एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर फुस्स हो गई.
Fighter Box Office Collection Day 26: ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर 'फाइटर' पूरा दम लगाकर बॉक्स ऑफिस पर डटी हुई है. इस फिल्म ने अपना चौथा वीकेंड पार कर लिया है और ये एरियल एक्शन ड्रामा हर दिन अपने कलेक्शन में इजाफा कर रही है. हालांकि सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 'पठान' या 'जवान' द्वारा सेट किए हए बेंचमार्क को दूर-दूर तक नहीं छू पाई है बावजूद इसके 'फाइटर' ने 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. चलिए यहां जानते हैं 'फाइटर' ने रिलीज के 26वें दिन कितने नोट छापे हैं?
'फाइटर' की 26वें दिन की कमाई कितनी रही?
'फाइटर' सिनेमाघरों में 25 जनवरी को रिलीज हुई थी. इस फिल्म का काफी बज था. जहां फैंस स्क्रीन पर पहली बार ऋतिक और दीपिका की केमिस्ट्री को देखने के लिए बेताब थे तो वहीं फिल्म के एरियल एक्शन का क्रेज भी लोगों को सिर चढ़ा हुआ था. रिलीज के बाद 'फाइटर' ने 22..5 करोड़ के कलेक्शन के साथ ठीक ठाक ओपनिंग की थी और 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को 'फाइटर' का कलेक्शन (39.5 करोड़) सबसे ज्यादा रहा. इसके बाद लग रहा था कि 'फाइटर' कमाई के मामले में कईं फिल्मों के रिकॉर्ड ब्रेक कर देगी. हालांकि ऐसा नहीं हुआ.
फिल्म की कमाई की बात करें तो 'फाइटर' ने रिलीज के पहले हफ्ते में 146.5 करोड़, दूसरे हफ्ते 41 करोड़ और तीसरे हफ्ते में 14.2 करोड़ कमाए. वहीं अब ये फिल्म रिलीज के चौथे हफ्ते में है. 'फाइटर' ने चौथे फ्राइडे 0.85 करोड़, चौथे शनिवार 1.65 करोड़ और चौथे संडे 27.27 फीसदी के इजाफे के साथ 2.1 करोड़ की कमाई की. वहीं अब फिल्म की रिलीज के चौथे मंडे यानी 26वें दिन की कमाई के शुरुआती आकंड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक 'फाइटर' ने रिलीज के 26वें दिन यानी चौथे मंडे को 70 लाख की कमाई की है.
- इसके बाद 'फाइटर' का 26 दिनों का कुल कलेक्शन 207.00 करोड़ रुपये हो गया है.
'फाइटर' ने वर्ल्डवाइड कितनी कर ली कमाई
'फाइटर' की कमाई में वर्ल्डवाइड भी उतार-चढ़ाव बना हुआ है. हालांकि फिल्म ने दुनियाभर में अच्छा कलेक्शन कर लिया है. वहीं मार्फलिक्स पिक्चर्स ने 'फाइटर' की 25 दिनों की वर्ल्डवाइड कमाई के आंकड़े शेयर किए हैं इसके मुताबिक फिल्म ने दुनियाभर में 25 दिनों में 352 करोड की कमाई कर ली है.
'फाइटर' बनी साल 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म
'फाइटर' की कमाई उम्मीदों के मुताबिक नहीं रही है लेकिन ये फिल्म इस साल अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है. हालांकि बॉक्स ऑफिस पर फिलहाल 'फाइटर' को शाहिद कपूर की फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' के कड़ी टक्कर मिल रही है. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है और घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है.
'फाइटर' स्टार कास्ट
'फाइटर'की स्टार कास्ट की बात करें तो फिल्म में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण ने लीड रोल प्ले किया है. अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर, संजीदा शेख और अक्षय ओबेरॉय सहित कईं और कलाकार भी 'फाइटर' की स्टार कास्ट में शामिल हैं. इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है.
ये भी पढ़ें: आलिया भट्ट ने पालतू कुत्ते की पिटाई मामले पर किया रिएक्ट, फरार हुए आरोपी तो पोस्ट शेयर कर जताया दुख