Fighter Box Office Collection Day 3: ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म 'फाइटर' इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. फिल्म 25 जनवरी को थिएटर्स में रिलीज हो गई है और दर्शकों को पसंद भी आ रही है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा कारोबार कर रही है. अब तक ये साल 2024 की पहली फिल्म है जिसने दो दिनों के कलेक्शन के साथ 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.
'फाइटर' को रिलीज हुए तीन दिन हो चुके हैं. घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म अच्छा परफॉर्म कर रही है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 'फाइटर' ने पहले दिन 22.5 करोड़ की ओपनिंग की थी. दूसरे दिन फिल्म ने 39.5 करोड़ रुपए का शानदार कलेक्शन किया. वहीं अब फिल्म के तीसरे दिन के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ गए हैं जिसके मुताबिक फिल्म ने अब तक 9.51 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है.
वर्ल्डवाइड 100 करोड़ के पार हुई 'फाइटर'
तीन दिनों के कलेक्शन के साथ 'फाइटर' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल 71.51 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. इसी के साथ ये भारत में 2024 की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. 'फाइटर' घरेलू बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ दुनियाभर में जमकर नोट छाप रही है. महज दो दिनों में फिल्म ने शतक मार लिया है और वर्ल्डवाइड कुल 100.61 करोड़ का बिजनेस कर लिया है.
चौथे दिन की एडवांस बुकिंग में कमाए करोड़ों
'फाइटर' को लेकर लोगों में खासा क्रेज है. एडवांस बुकिंग में भी लोग जमकर टिकट खरीद रहे हैं. चौथे दिन की एडवांस बुकिंग के अब तक के आंकड़ों पर नजर डालें तो फिल्म ने अब तक 4.12 करोड़ रुपए कमा लिए हैं.
क्या है 'फाइटर' की कहानी?
सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी 'फाइटर' एक देशभक्ति फिल्म है. ये जैश-ए-मोहम्मद के पुलावामा समेत कई अटैक्स किए जाने के बाद भारतीय वायु सेना के मुंहतोड़ जवाब देने क कहानी है. फिल्म एक्शन सीक्वंस, इमोशन्स और ऋतिक-दीपिका की लव केमिस्ट्री से भरपूर है. खास बात ये भी है कि फिल्म में पायलट के हवाई स्टंट्स और सभी एक्शन सीन्स हवा में ही शूट किए गए हैं.