Fighter Box Office Collection Day 8: ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर ‘फाइटर’ साल 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्म थी. ये फिल्म गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले यानी 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसे दर्शकों और क्रिटिक्स से बेहद पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला. देशभक्ति की भावना से लबरेज इस फिल्म को इमोशनल कहानी के साथ होश उड़ा देने वाले एरियल एक्शन सीक्वेंस और ऋतिक-दीपिका की जबरदस्त केमिस्ट्री के चलते खूब तारीफ मिली. इसी के साथ ‘फाइटर’ ने शानदार कमाई की. हालांकि वीकडेज में फिल्म के कलेक्शन में गिरावट भी देखी जा रही है. चलिए यहां जानते हैं ‘फाइटर’ ने रिलीज के 8वें दिन यानी दूसरे गुरुवार को कितना कलेक्शन किया है?
‘फाइटर’ ने रिलीज के 8वें दिन कितनी कमाई की?
सिद्धार्थ आनंद की डायरेक्शनल ‘फाइटर’ को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. हालांकि फिल्म की ओपनिंग उम्मीद के मुताबिक नहीं रही थी बावजूद इसके इसने 22.5 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं दूसरे दिन गणतंत्र दिवस की छुट्टी पर फिल्म की कमाई में तगड़ा जंप आया और इसने 39.5 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं तीसरे दिन ‘फाइटर’ ने 27.5 करोड़, चौथे दिन यानी रविवार को 29 करोड़ की कमाई की. वहीं सोमनार से फिल्म की कमाई में गिरावट देखी जा रही है. पांचवें दिन यानी मंडे को ‘फाइटर’ 8 करोड की ही कमाई कर पाई थी और छठे दिन यानी मंगलवार को 7.5 करोड़ का कलेक्शन किया था. बुधवार को ‘फाइटर’ ने 6.5 करोड़ की कमाई की वहीं अब फिल्म की रिलीज के 8वें दिन यानी दूसरे गुरुवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘फाइटर’ ने रिलीज के 8वें दिन यानी बुधवार को 5.75 करोड़ की कमाई की है.
- इसी के साथ ‘फाइटर’ का सात दिनों का कुल कलेक्शन अब 146.25 करोड़ रुपये हो गया है.
‘फाइटर’ ने वर्ल्डवाइड कितनी कर ली कमाई?
‘फाइटर’ दुनियाभर में ऊंची उड़ान भर रही है. फिल्म को वर्ल्डवाइड अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और इसी के साथ ये दमदार कलेक्शन भी कर रही है. ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन ने ‘फाइटर’ के वर्ल्डवाइड कलेक्शन के आंकड़े शेयर किए हैं. एक्स हैंड पर शेयर किए गए आंकड़ों के मुताबिक ‘फाइटर’ ने 36.04 करोड़ से दुनियाभर में अपना खाता खोला था और 7 दिनों में इस फिल्म ने 252.52 करोड़ की कमाई कर ली थी. वहीं 8वें दिन ‘फाइटर’ के 260 करोड़ का आंकड़ा छूने की उम्मीद है.
‘फाइटर’ के लिए लागत निकाल पाना लग रहा मुश्किल
250 करोड़ के बजट में बनी ‘फाइटर’ साल की पहली बड़ी फिल्म है. हिट डायरेक्टर और बड़ी स्टारकास्ट वाली इस फिल्म से 300 से 400 करोड़ का कलेक्शन करने की उम्मीद की जा रही थी लेकिन फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार देखते हुए इसका अपनी लागत निकाल पाना भी मुश्किल लग रहा है. ये फिल्म सिद्धार्थ आनंद की पिछली ब्लॉकबस्टर 'पठान' और 'वॉर' से कमाई के मामले में काफी पिछड़ गई है. अब देखने वाली बात होगी कि क्या ये फिल्म अपना बजट निकाल पाती है या नहीं.
‘फाइटर’ की स्टार कास्ट की बात करें तो इस फिल्म में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण के अलावा अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर, संजीदा शेख और अक्षय ओबेरॉय सहित कईं कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है.
ये भी पढ़ें: Jackie Shroff Birthday: पिता गुजराती, मां टर्किश.... तो आखिर किस धर्म को मानते हैं जैकी श्रॉफ? खुद किया रिवील