Fighter Box Office Collection: फाइटर हिट है या फ्लॉप? 8 दिनों में बजट का पैसा भी नहीं वसूल पाई ऋतिक दीपिका की फिल्म
Fighter Box Office Collection: बॉलीवुड फिल्म फाइटर का बजट 250 करोड़ के आस-पास बताया गया है. फिल्म को रिलीज हुए 8 दिन हो गए लेकिन अभी तक भारत में इसका कलेक्शन बजट को भी पार नहीं कर पाया.
Fighter Box Office Collection: ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म फाइटर 25 जनवरी को बॉक्स ऑफिस पर आई थी. फिल्म की रिलीज को लेकर काफी एक्साइटमेंट देखने को मिली लेकिन कमाई के मामले में ये फिल्म ज्यादा कलेक्शन नहीं कर पाई है. फिल्म फाइटर ने दुनियाभर में अच्छी कमाई लेकिन अपने बजट से अभी दूर है. फिल्म हिट तब मानी जाएगी जब अपने बजट से ज्यादा की कमाई करेगी. ऋतिक-दीपिका की इस फिल्म के खूब चर्चे थे और फिल्म पठान के ब्लॉकबस्टर होने के बाद सिद्धार्थ आनंद से काफी उम्मीद लगाई गई थी लेकिन अब लगता है वो इस उम्मीद पर खड़े नहीं उतरे.
सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी फिल्म फाइटर को गणतंत्र दिवस पर रिलीज किया गया. उनकी पिछली फिल्म पठान भी इसी मौके पर रिलीज हुई थी जिसने हजार करोड़ की कमाई की थी लेकिन फिल्म फाइटर अपना बजट निकालने के लिए भी तरस गई है. फिल्म फाइटर ने एक हफ्ते में कितनी कमाई की है और ये हिट हुई या फ्लॉप चलिए आपको बताते हैं.
ऋतिक-दीपिका की फाइटर हिट है या फ्लॉप?
फिल्म फाइटर थिएटर्स में लगी है और भारत में इसकी कमाई बेहद कम हो चुकी है. Sacnilk के अनुसार, फिल्म ने सातवें दिन 6.5 करोड़ का कलेक्शन किया था, वहीं आठवें दिन 4.35 करोड़ की कमाई की है (8वें दिन की कमाई शाम 8 बजे तक अपडेटेड डेटा के मुताबिक है). आठ दिनों में फिल्म फाइटर ने भारत में 144.85 करोड़ की कमाई की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म फाइटर का बजट 250 करोड़ रुपये है और भारत में इसकी कमाई बेहद कम है. वहीं अगर वर्ल्डवाइड की बात करें तो इसने 250 करोड़ के पार की कमाई कर ली है.
फिल्म समीक्षक Manobala Vijayabalan ने अपने ट्वीट में फिल्म फाइटर का वर्ल्डवाइड कलेक्शन बताया है. उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'फाइटर वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस. ऋतिक-दीपिका की फाइटर 250 करोड़ के क्लब में एंटर कर चुकी है. अब 300 करोड़ के आंकड़े को छूना है जो बड़ा टास्क है.'
#Fighter WW Box Office
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) February 1, 2024
#HrithikRoshan - #DeepikaPadukone's Fighter ENTERS ₹250 cr club.
Next big milestone is ₹300 cr.
Day 1 - ₹… pic.twitter.com/wBVHoXOtQX
बिहार के पूर्णिया में रूपबानी सिनेमा है जिसके ओनर विषेक चौहान ने फिल्म फाइटर में कुछ कमियां बताई हैं. हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, विषेक चौहान ने कहा, 'उरी और बॉर्डर की तर्ज पर फाइटर बनाई गई है. लेकिन उरी और बॉर्डर की कहानी कुछ ऐसी थी जिससे आम आदमी कनेक्ट कर सका था. फिल्म फाइटर में ऐसा नहीं हो पाया, इससे आम लोग कनेक्ट नहीं कर पाए. इसकी वजह ये भी है कि सिद्धार्थ आनंद ने अपनी फिल्मों के लिए एक ही प्लॉट सेट कर लिया है.'
विषेक चौहान ने आगे कहा, 'बैंग-बैंग, वॉर और पठान जैसी फिल्मों में कुछ चीजें आपको बिल्कुल एक जैसी लगेंगी. फिल्म फाइटर का एक गाना है 'इश्क जैसा कुछ' आपको बिल्कुल पठान के 'बेशर्म रंग' जैसा ही लगेगा. ऐसे ही बैंग-बैंग और वॉर के भी कई सीन बिल्कुल एक जैसे हैं. फिल्म फाइटर की कमाई कम है क्योंकि आम लोगों को इस फिल्म से अपने जैसा कुछ कनेक्शन नहीं मिल पाया.'
यह भी पढ़ें: टीवी की संस्कारी बहू हिना खान का ऐसा अवतार पहले नहीं देखा होगा, जानें कैसे मेनटेन रखती हैं फिटनेस