(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
'पठान' और 'गदर 2' से भी कम हुई 'फाइटर' की ओपनिंग, फिर भी ऋतिक रोशन की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बना डाले ये रिकॉर्ड
Fighter Records: 'फाइटर' को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और फिल्म अच्छी कमाई भी कर रही है. हालांकि तीन दिनों के कलेक्शन के साथ फिल्म अब तक 'पठान' या 'गदर 2' का कोई रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई है.
Fighter Records: ऋतिक रोशन की फिल्म 'फाइटर' साल 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक थी. फिल्म आखिरकार 25 जनवरी को थिएटर्स में रिलीज हुई और दर्शकों का इंतजार खत्म हुआ. रिलीज के बाद अब 'फाइटर' को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है. इसी के साथ फिल्म ने कई रिकॉर्ड्स भी अपने नाम कर लिए हैं.
एरियल एक्शन फिल्म 'फाइटर' को रिलीज हुए तीन हो गए हैं. इन तीन दिनों में फिल्म ने कुल 78.17 करोड़ रुपए कमाए है. हालांकि फिल्म अपने इस कलेक्शन के साथ ना तो 'पठान' को मात दे सकी है और ना ही 'गदर 2' को पछाड़ पाई है. बता दें कि 'पठान' ने तीन दिनों में 150 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था वहीं 'गदर 2' ने भी 130 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी
View this post on Instagram
ऋतिक के करियर की 5वीं बेस्ट ओपनर
'फाइटर' की रिलीज से पहले कहा जा रहा था कि फिल्म 25-30 करोड़ की ओपनिंग करेगी और ऋतिक रोशन की सेकेंड बेस्ट ओपनर 'बैंग-बैंग' का रिकॉर्ड तोड़ देगी. हालांकि फिल्म ने पहले दिन 22.5 करोड़ रुपए का कारोबार किया और एक्टर के करियर की पांचवीं बेस्ट ओपनर का रिकॉर्ड अपने नाम किया.
2024 की हाइएस्ट ओपनर हिंदी फिल्म
बता दें कि इस साल अब तक तीन हिंदी फिल्में थिएटर्स में रिलीज हुई थीं. इनमें 'मैरी क्रिसमस' (12 जनवरी, 2024) और 'मैं अटल हूं' (19 जनवरी, 2024) और 'फाइटर' (25 जनवरी, 2024) शामिल है. इन तीनों फिल्मों में 'फाइटर' ने रिलीज के पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई की है. 'मैरी क्रिसमस' ने पहले दिन 2.45 करोड़ और 'मैं अटल हूं' ने 1.15 करोड़ रुपए की ओपनिंग की थी. ऐसे में 'फाइटर' साल की हाइएस्ट ओपनर हिंदी फिल्म बन गई है.
साल की पहली 100 करोड़ी हिंदी फिल्म
'फाइटर' ने तीन दिनों के कलेक्शन के साथ 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. इसके अलावा वर्ल्डवाइड भी फिल्म 100 करोड़ का हिस्सा बन गई है और इस तरह फिल्म ने साल की पहली 100 करोड़ी हिंदी फिल्म का खिताब भी अपने नाम कर लिया है.